cy520520 Publish time 2026-1-7 19:26:42

घर में खड़ी कार का दो साल में सातवीं बार कटा टोल टैक्स, अवसाद में बुजुर्ग दंपती

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Fast-Tag-Dainik-Jagran--1767794492412.jpg

उनकी कार में लगे फास्टैग से टोल टैक्स कट रहा



जागरण संवाददाता, लखनऊ: आईआईएम रोड की एल्डिको सिटी निवासी सीनियर सिटीजन अचल नारायण शुक्ला की कार कई महीने से घर में ही खड़ी है, इसके बावजूद अलग-अलग इलाकों में उनकी कार में लगे फास्टैग से टोल टैक्स कट रहा है।

जब मैसेज पहुंचता है तो उन्हें इसकी जानकारी मिलती है। दो वर्षों में सात बार उनकी कार का टोल टैक्स कट चुका है। एनएचएआइ और बैंक से शिकायत करने पर दोनों अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। पीड़ित को डर है कि कहीं उनकी कार का नंबर इस्तेमाल कर कोई आपराधिक घटना न हो जाए। उन्होंने पुलिस से मदद की मांग की है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से सेवानिवृत्त अचल नारायण शुक्ल अपनी पत्नी के साथ एल्डिको सिटी में रहते हैं। उनके पास स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 केडब्ल्यू 1632 है। अचल के मुताबिक वह कार से लंबे समय से किसी यात्रा पर नहीं गए हैं न ही उन्होंने कार किसी और को दी है। इसके बावजूद 2024 से लेकर अभी तक कुल सात बार उनकी कार में लगे फास्टैग से टोल टैक्स कट गया।

सबसे पहले 21 मार्च 2024 को पेटीएम वालेट से नवाबगंज टोल पर 90 रुपये टैक्स कटा था। उन्होंने एहतियातन फास्टैग बदल दिया और बैंक आफ बड़ौदा से दूसरा फास्टैग बनवाया। 13 अप्रैल 2024 को फिर घर में कार खड़ी होने के बावजूद टोल टैक्स कट गया। इसके बाद अलग-अलग दिनों में चार बार फिर कार से टोल टैक्स काट लिया गया।

बीती चार दिसंबर को सातवीं बार उनकी कार का टोल टैक्स कटा। सुबह उन्होंने फास्टैग अकाउंट खोला तो रुपये कटने की जानकारी हुई। अचल ने आशंका जताई है कि उनकी कार के नंबर का इस्तेमाल कर किसी आपराधिक घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है।

बैंक में शिकायत करने पर भी निस्तारण नहीं होने से वह अवसाद में हैं। उन्होंने निस्तारण की मांग की है। अचल का कहना है कि मड़ियांव पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने अन्य विभाग का मामला होने की बात कही है। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता से लिखित में शिकायत मांगी गई है। इसी आधार पर छानबीन की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: घर में खड़ी कार का दो साल में सातवीं बार कटा टोल टैक्स, अवसाद में बुजुर्ग दंपती

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com