LHC0088 Publish time 2026-1-7 19:26:36

शिक्षकों से वसूली: DDO संपत्ति विवरण व अनुपस्थिति रिपोर्ट के नाम पर ले रहा 300, मांगा गया स्पष्टीकरण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/DDO-education-1767794583966.jpg

Bihar education department corruption: जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने संबंधित डीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur teachers illegal recovery case: जिले के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षकों से अवैध राशि वसूली का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। संपत्ति का ब्यौरा एवं अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने के नाम पर प्रति शिक्षक 300 रुपये वसूले जाने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने संबंधित डीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
वायरल वीडियो पर कार्रवाई

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद उजागर हुआ, जिसमें शिक्षकों से अवैध राशि लिए जाने का आरोप लगाया गया है। वायरल सामग्री के आधार पर शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है। हालांकि दैनिक जागरण इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/07/template/image/G9_gQOpbcAsF--2-1767794875660.jpg
नियम के विपरीत कार्य

जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सरकारी कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली न केवल सेवा शर्तों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली–1976 के भी खिलाफ है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रकार की गतिविधियां विभाग की छवि को धूमिल करती हैं।
अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा

डीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे आरोपों के संबंध में साक्ष्य के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करें और निर्धारित समयसीमा के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं। विभागीय स्तर पर मामले की जांच की जा रही है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Pages: [1]
View full version: शिक्षकों से वसूली: DDO संपत्ति विवरण व अनुपस्थिति रिपोर्ट के नाम पर ले रहा 300, मांगा गया स्पष्टीकरण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com