cy520520 Publish time 2026-1-7 19:26:34

लखीसराय : गुंजा किन्नर ने ही कराई थी पति विनोद की हत्या, प्रेमी संतोष को दी थी सुपारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Lakhisarai-Gunja-Kinnar-had-orchestrated-the-murder-of-her-husband-Vinod-1767794546097.jpg

पुलिस ने सामान बरामद किया।



संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले के किऊल थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर की रात हुई वृंदावन निवासी विनोद साह उर्फ ढोलकिया की गला रेत कर हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की पत्नी गुंजा किन्नर ने अपने प्रेमी संतोष कुमार (अरमा निवासी) के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। हत्या के लिए गुंजा किन्नर ने प्रेमी संतोष को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।


एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने हत्याकांड की तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर सच उजागर करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गुंजा किन्नर, उसके प्रेमी संतोष कुमार, माणिकपुर थाना क्षेत्र के तनवीर आलम के पुत्र मुहम्मद आफताब, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी परदेसी पासवान के पुत्र अजीत कुमार और बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र राजनारायण उर्फ राजन सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।


पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 24 दिसंबर की रात किऊल वृंदावन निवासी विनोद साह की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 27 दिसंबर को गुंजा किन्नर ने अपने पति की हत्या के संबंध में किऊल थाना में केस दर्ज कराते हुए पड़ोसी अमर पासवान, शक्ति पासवान और रंजन पासवान पर हत्या का आरोप लगाया था।


पुलिस जांच और पूछताछ में संदेहास्पद पाई गई गुंजा किन्नर ने प्रेमी संतोष कुमार के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश रची। पुलिस ने तकनीकी पड़ताल में पाया कि मृतक विनोद साह मूल रूप से पटना सिटी का रहने वाला था और गुंजा किन्नर से ट्रेन में संपर्क होने के बाद वृंदावन में रहने लगा। बाद में गुंजा और संतोष के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया। पति को रास्ते से हटाने के लिए गुंजा किन्नर ने संतोष कुमार को एक लाख रुपये सुपारी दी। इसके बाद संतोष, अपने एक आटो चालक और अन्य सहयोगियों के साथ विनोद साह को किऊल रेलवे पुल के नीचे ले जाकर ब्लेड से गला रेत कर छोड़ दिया, जिससे बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद गुंजा किन्नर किऊल थाना पहुंचकर अपने पति की हत्या का नाटक करती हुई पड़ोसी पर आरोप मढ़ गई। पुलिस ने जब जांच करके सही आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की, तो हत्या में संलिप्तता की पुष्टि कर ली। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए दो ब्लेड, चार मोबाइल फोन, आधार कार्ड, गुंजा किन्नर और संतोष कुमार का विवाह प्रमाण पत्र बरामद किया। प्रेस कांफ्रेंस में किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, एसआइ राजीव कुमार और एएसआइ मनोहर कुमार भी मौजूद थे।
Pages: [1]
View full version: लखीसराय : गुंजा किन्नर ने ही कराई थी पति विनोद की हत्या, प्रेमी संतोष को दी थी सुपारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com