deltin55 Publish time 2026-1-7 17:07:38

वाराणसी में 24-कैरेट गेम से 22 लाख की साइबर-ठगी:दोगुने मुनाफे के चक्कर में कारोबारी ने निवेश किए पैसे, FIR

.
उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 कैरेट गेम खेलने के दौरान उनसे ज्यादा मुनाफे के नाम पर 22 लाख रुपए निवेश कराए गए पर बाद में पता चला की यह प्लेटफार्म फर्जी है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर 24 कैरेट गेम और जिन अकाउंट में पैसे भेजे गए हैं उनकी जांच में जुट गई है।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot2408.png

24 कैरेट गेम खेलने के दौरान हुआ फ्राड पुलिस को तहरीर देते हुए सूर्यकांत ने बताया - मेरी आदत 24 कैरेट गेम खेलने की थी। इस दौरान मुझे कई बार पैसे भी मिले थे। लालच में आकर मैंने उसमे ज़्यादा पैसे लगाए और उसे भी जीता। इसके बाद मुनाफे का झांसा दिया गया। जिसपर मैंने एक साल के अंदर धीरे-धीरे करके मैंने उसमे 22 लाख रुपए का निवेश कर दिया।

मुनाफा निकालने पर और पैसे की हुई डिमांड सूर्यकांत ने बताया - मुनाफे का पैसा मेरे अकाउंट में दिखने लगा। जिसे निकालने की कोशिश की तो और पैसा जमा करने का मैसेज आया जिसपर शक हुआ। पता करने पर मालूम चला की यह गेम फ्राड है और कई लोग इसके झांसे में आये हैं। इसके बाद 24 अक्टूबर को साइबर क्राइम नेशनल पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सिगरा थाने में FIR दर्ज कराई है।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में 24-कैरेट गेम से 22 लाख की साइबर-ठगी:दोगुने मुनाफे के चक्कर में कारोबारी ने निवेश किए पैसे, FIR

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com