deltin55 Publish time 2026-1-7 16:42:21

पाकिस्तान को बड़ा झटका, शेल और फाइजर के बाद अब इस कंपनी ने कहा ‘टाटा’


             
पाकिस्तान को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. ऐसे ही देश कर्ज पर चल रहा है. इसी बीच पहले तो शेल और फाइजर ने देश से अपना बिजनेस बंद कर दिया था. अब एक और दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी ने वैश्विक पुनर्गठन कार्यक्रम की घोषणा के कुछ महीनों बाद, पाकिस्तान में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. P&G, जो टाइड डिटर्जेंट और घरेलू सामान बनाती है ने कहा कि वो P&G पाकिस्तान और अपने रेजर डिवीजन जिलेट पाकिस्तान लिमिटेड में मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस ऑपरेशंस बंद कर देगी. हालांकि, कंपनी इस इलाके में दूसरे ऑपरेशंस के जरिए कंज्यूमर्स को प्रोडक्ट्स देती रहेगी.


P&G ने जून में बताया था कि वो अपने ब्रांड्स की संख्या कम करेगी और अगले दो साल में 7,000 जॉब्स कट करेगी. कंपनी ने ट्रेड टैरिफ्स और कमजोर डिमांड की वजह से अपने गाइडेंस को भी कम किया था. इस फैसले के साथ, P&G उन मल्टीनेशनल कंपनियों में शामिल हो गई है, जो पाकिस्तान में बिजनेस कम कर रही हैं. मुनाफे पर पाबंदी और कम डिमांड जैसी बिजनेस और इकोनॉमिक चुनौतियों की वजह से ऐसा हो रहा है. दो साल पहले जिलेट पाकिस्तान का रेवेन्यू 3 अरब रुपये तक पहुंचा था. लेकिन जून 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में ये लगभग आधा रह गया.




P&G ने 1991 में पाकिस्तान में बिजनेस शुरू किया था और पैम्पर्स, सेफगार्ड, एरियल, हेड एंड शोल्डर्स और पैंटीन जैसे ब्रांड्स के साथ देश की टॉप कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई. इसने 1994 में एक साबुन प्लांट और 2010 में एक डिटर्जेंट प्लांट खरीदकर अपने बिजनेस को बढ़ाया. कंपनी ने कहा कि पाकिस्तान में कंज्यूमर्स को सर्विस देने के लिए थर्ड-पार्टी डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल सबसे सही रास्ता है. कर्मचारियों को विदेश में जॉब्स या सेपरेशन पैकेज ऑफर किए जाएंगे.

https://www.deltin51.com/url/picture/slot0294.jpg

      
Pages: [1]
View full version: पाकिस्तान को बड़ा झटका, शेल और फाइजर के बाद अब इस कंपनी ने कहा ‘टाटा’

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com