पुलिस की वर्दी का नाटक! मुजफ्फरपुर में जेवरात की बड़ी ठगी, अब सीसीटीवी कैमरे बने सहारा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/muzaffarpur-crime--1767784588155.jpgइसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । शहर के अघोरिया बाजार इलाके में बुधवार को ठगों ने पुलिस बनकर एक व्यक्ति से जेवरात की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वाहन जांच के नाम पर उसे रोका। इस दौरान कागजात जांच का बहाना बनाकर उन्होंने वाहन की डिक्की खुलवाई और उसमें रखे जेवरात निकाल लिए।
ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Pages:
[1]