cy520520 Publish time 2026-1-7 12:26:37

गोरखपुर में घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन, मौत से मची सनसनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/traclacc-1767769393799.jpg

मृतक संदीप सिद्धार्थ की फाइल फोटो। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर–लखनऊ रेलखंड पर सहजनवा में बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे एक ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना के रानीजोत अयाह निवासी 25 वर्षीय संदीप सिद्धार्थ के रूप में हुई है। वह रेलवे में ई-निविदा के माध्यम से कार्यरत था।

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी विजय साहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रेलवे में एक निजी फर्म के जरिए ट्रैकमैन के पद पर कार्य करता है। बुधवार सुबह वह अपने सहयोगी अनुराग सिंह और संदीप सिद्धार्थ के साथ मगहर से सहजनवा की ओर रेलवे ट्रैक पर कार्य करते हुए जा रहा था।

इस दौरान कोहरा इतना घना था कि कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच पीछे से अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की आवाज सुनकर अन्य लोग हट गए, लेकिन संदीप को ट्रेन दिखाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गया। इससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की देवरिया जेल में बिगड़ी तबीयत, सीने में तेज दर्द के कारण हार्ट अटैक की आशंका; आधी रात गोरखपुर रेफर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन, मौत से मची सनसनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com