deltin55 Publish time Yesterday 11:10

नहीं मिलेगा अमेरिका का स्टूडेंट वीजा, ट्रंप ने लगाई रोक, जानें क्यों बंद हुई इंटरव्यू स्लॉट बुकिंग


https://www.deltin51.com/url/picture/slot2778.jpg
US Student Visa News: अमेरिका ने दुनियाभर में स्थित अपने दूतावासों में छात्रों के लिए नए वीजा इंटरव्यू की शेड्यूलिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जिन लोगों ने पहले ही इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक कर लिए थे, उन पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा। अमेरिका का ये निर्णय ऐसे समय पर आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट की सख्ती से जांच के लिए नियम बनाना चाहती है। इस फैसले से बहुत से छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो द्वारा भेजे गए एक राजनयिक केबल के जरिए ये आदेश जारी किया गया। रूबियो ने लिखा, "जरूरी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग और जांच के विस्तार की तैयारी को देखते हुए वाणिज्य दूतावासों को तब तक कोई स्टूडेंट या एक्सचेंज विजिटर (F, M और J) वीजा अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं लेनी चाहिए, जब तक कि आगे गाइडलाइन्स जारी नहीं की जाती है। ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होता है।" केबल में बताया गया है कि जल्द ही ज्यादा जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी।ट्रंप सरकार का वीजा अप्वाइंटमेंट बुकिंग रोकने का ये फैसला ऐसे समय पर आया है, जब राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों और कैंपस में अशांति की चिंताओं का हवाला देकर पहले ही विदेशी छात्रों की एंट्री मुश्किल बना दी गई है। विदेशी मंत्री रूबिया ने पहले ही विदेशी छात्रों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करने का संकेत दिया था। मार्च में उन्होंने कहा था कि कुछ छात्र ऐसे हैं, जो अमेरिका में पढ़ने नहीं, बल्कि प्रदर्शन करने आ रहे हैं। कैंपस में प्रदर्शन करने को लेकर पहले ही कई सारे छात्रों का वीजा रद्द किया गया है। टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की डॉक्टरेट की छात्रा रुमेसा ओजटर्क को गाजा के समर्थक में एक ऑप-एड लिखने के बाद गिरफ्तार किया गया। लेकिन फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस केस का हवाला देते हुए मार्को रुबियो ने कहा, "अगर आप अमेरिका में आने और छात्र बनने के लिए वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। फिर आप हमें बताते हैं कि आप यूएस में इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि आप सिर्फ ऑप-एड ही नहीं लिखना चाहते हैं, बल्कि प्रदर्शनों में हिस्सा लेना चाहते हैं। ऐसे प्रदर्शनों में जिसमें यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़, छात्रों को परेशान करना, इमारतों पर कब्जा करना, हंगामा करना जैसी चीजें शामिल हैं, तो हम आपको वीजा नहीं देंगे।"
Pages: [1]
View full version: नहीं मिलेगा अमेरिका का स्टूडेंट वीजा, ट्रंप ने लगाई रोक, जानें क्यों बंद हुई इंटरव्यू स्लॉट बुकिंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com