खुले बूस्टर होल में गिरे तीन बेजुबान, देर रात रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची जान; निगम पर लापरवाही का आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/faridabad-news-1767762043430.jpgजागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पर्वतीय कालोनी बूस्टर के होल से तीन पिल्लों को निकालने का प्रयास नगर निगम और स्थानीय लोगों द्वारा देर रात चलता रहा। देर रात एक बजे निगम की अर्थमूवर की सहायता से तीनों को निकाला गया। लेकिन तीनों पिल्लें मर चुके थे।
स्थानीय लोगों ने पार्षद और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि होल को सही तरीके से ढकने के बजाय उस पर कट्टा बिछा दिया गया था। ऐसे में पिल्लों की जगह छोटे बच्चे भी हो सकते थे।
लोगों का कहना है कि बूस्टर पर रहने वाले कर्मचारी को होल ढकने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने लोगों की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। पिल्लों को रेस्क्यू करने के दौरान पानी की पाइप लाइन भी टूट गई।
इससे आसपास की काॅलोनियों में पानी की किल्लत भी पैदा हो जाएगी नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सतपाल के अनुसार बूस्टर के होल को बुधवार को पूरी तरह से सही करवा दिया जाएगा। जिससे आगे किसी भी तरह का हादसा न हो।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में जच्चा-बच्चा सेवाओं में कमी, रेफर हो रहीं 25 प्रतिशत से ज्यादा गर्भवती
Pages:
[1]