LHC0088 Publish time 2026-1-7 08:26:26

मेल ID बदलकर कारोबारी के बैंक खाते से उड़ाए 8.33 लाख रुपये, FIR लिखने में मनमानी कर रहे थानेदार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/cyber_c-1767754841699.jpg

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता रामनगर। बटाऊबीर निवासी इंटरलाकिंग ईंट के कारोबारी अनूप कुमार गुप्ता के बैंक खाते से साइबर बदमाशों ने आठ लाख 33 हजार रुपये निकाल लिए। कारोबारी रामनगर थाना में एफआइआर दर्ज कराने पहुंचा तो रामनगर पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि पांच लाख के ज्यादा की ठगी में साइबर थाना ही केस दर्ज करता है। पुलिस का यह रवैया तब है, जब पुलिस कमिश्नर थानाें को सीधा केस दर्ज करने का कई बार निर्देश दे चुके हैं।

अनूप गुप्ता ने साइबर थाना में तहरीर देकर बताया कि 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच उनके बैंक खाते से कई बार में कुल 8 लाख 33 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने जब एचडीएफसी बैंक में शिकायत की तो पता चला कि किसी ने अनूप की ईमेल आइडी व फोन नंबर बदलकर आइएमपीएस के जरिये एक बार में पांच लाख रुपये आइएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) व कुछ रुपये यूपीआइ (यूनीफाइट पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिये कई बार में रुपये ट्रांसफर किये गए।

एक ट्रांजेक्शन मुंबई निवासी विजय पासवान के खाते में 99 हजार 500 रुपये दिखा है। इस बाबत सवाल करने पर बैंककर्मी भी सटीक जानकारी नहीं दे पाए। अनूप ने बैंक कर्मियों के खिलाफ भी जांच की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें- Yogi Cabinet: वाराणसी में खुलेगी नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, 50 एकड़ भूमि निःशुल्क देने को मंजूरी

अनूप का कहना है कि उनके पास न तो कोई फोन आया और न ही किसी ने उनसे कोई पासवर्ड या ओटीपी पूछा फिर रुपये निकल गए। साइबर पुलिस ने फिलहाल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का केंद्र बिंदु मुंबई मानकर पुलिस जांच में जुट गई है।
Pages: [1]
View full version: मेल ID बदलकर कारोबारी के बैंक खाते से उड़ाए 8.33 लाख रुपये, FIR लिखने में मनमानी कर रहे थानेदार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com