इंस्टेंट एनर्जी ही नहीं, हैप्पी मूड और हेल्दी स्किन के लिए भी जरूर खाएं केला; 7 फायदे कर देंगे हैरान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/Eating-bananas-daily-1767675648196.jpgरोज केला खाने के 7 फायदे कर देंगे हैरान (Image Source: AI-Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी डेली डाइट में ऐसे फलों को शामिल करना जरूरी है, जो हमें एनर्जी, पोषण और हेल्थ बेनिफिट्स एक साथ दें। केला ऐसा ही फल है, जिसे “पॉवर पैक्ड स्नैक“ कहा जाता है। मीडियम साइज का एक केला डेली खाने से न सिर्फ शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है, बल्कि यह कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने और फिटनेस बनाए रखने में भी मदद करता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, केले में पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन बी6 और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं, रोजाना एक केला खाने से मिलने वाले ढेरों फायदों के बारे में।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/Health-benefits-of-banana-1767675527613.jpg
(Image Source: AI-Generated)
इंस्टेंट एनर्जी का सोर्स
केले में नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज) पाई जाती है, जो तुरंत शरीर को एनर्जी देती है। इसलिए इसे वर्कआउट से पहले या बाद में खाना बेहद फायदेमंद है।
हार्ट को हेल्दी रखता है
केला पोटैशियम से भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम करता है। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नियंत्रित करता है।
डाइजेशन बेहतर बनाता है
केले में डाइट्री फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो कब्ज की समस्या को दूर करती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखती है। यह पेट में गुड बैक्टीरिया को भी सपोर्ट करता है।
वजन कंट्रोल करने में मददगार
केला खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे ओवरईटिंग कम होती है। इसमें कैलोरी कम और पोषण ज्यादा होता है, जो वेट मैनेजमेंट के लिए परफेक्ट स्नैक है।
हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है
केले में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती बढ़ाते हैं। यह मसल्स क्रैंप की प्रॉब्लम से भी बचाता है, खासकर एक्सरसाइज करने वालों के लिए।
ब्रेन हेल्थ और मूड बूस्टर
केले में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है, जो सेरोटोनिन (हैप्पी हार्मोन) के उत्पादन में मदद करता है। यह स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करता है और मूड को फ्रेश रखता है।
इम्युनिटी को मजबूत करता है
विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर केला शरीर की इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है और इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।
स्किन और बालों के लिए लाभकारी
केले में मौजूद विटामिन और मिनरल्स स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रखते हैं। साथ ही यह बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए भी फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें- दो मिनट की मेहनत, लेकिन घंटों तक एनर्जी; ब्रेकफास्ट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है ओट्स-बनाना स्मूदी
यह भी पढ़ें- सर्दी के लिए बेस्ट हैं केरल मशहूर केले के चिप्स, इन आसान रेसिपी से करें तैयार
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pages:
[1]