deltin55 Publish time 2026-1-7 00:38:26

Income Tax Refund Fraud : इनकम टैक्स रिफंड की आड़ में हो रही धोखाधड़ी, ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान


Income Tax Refund Scam : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद रिफंड आने का मैसेज किसी टैक्सपेयर के लिए खुशखबरी से कम नहीं होता. लेकिन अगर इस खुशखबरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़े तो कई बार बेचैनी बढ़ जाती है. इंतज़ार और बेचैनी के इसी दौर को साइबर ठग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वे लोगों को रिफंड का लालच देने वाले मैसेज भेजकर उन्हें अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. इस तरह के सॉफिस्टिकेटेड फ्रॉड के मामलों की बढ़ती शिकायतों ने अब अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.

देश भर में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) के झूठे मैसेज भेजकर ठगी करने के मामले तेजी से बढ़े हैं. राजस्थान पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि कई साइबर अपराधी खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर बड़े रिफंड का झांसा दे रहे हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन मैसेज में लोगों से कहा जाता है कि रिफंड पाने के लिए तुरंत बैंक डिटेल या कार्ड की जानकारी भेजें.

अधिकांश मैसेज इतने असली लगते हैं कि लोग जल्दबाज़ी में लिंक पर क्लिक कर देते हैं या उसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध करा देते हैं. उनकी इसी जल्दबाज़ी का फायदा उठाकर ठग टैक्सपेयर्स के बैंक अकाउंट की सेंसिटिव जानकारी चुरा लेते हैं.

Also read : SBI MF का बच्चों के लिए नंबर 1 प्लान, इस सुपर अचीवर स्कीम ने तमाम हाइब्रिड फंड्स को पीछे छोड़ा

https://www.deltin51.com/url/picture/slot1784.jpg

राजस्थान पुलिस के एडिशनल डीजीपी (साइबर क्राइम) विजय कुमार सिंह ने PTI से कहा, “फ्रॉडस्टर्स खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर भारी रिफंड का लालच दे रहे हैं.” उन्होंने आगे बताया कि ठग अक्सर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर टैक्सपेयर्स से उनके बैंक अकाउंट डिटेल्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का ब्योरा, उनके CVV और OTP मांग लेते हैं. उन्होंने साफ कहा कि कुछ मैसेज में फिशिंग लिंक भी होते हैं, जो यूज़र्स को नकली वेबसाइट पर ले जाते हैं, जहां से उनके डिटेल्स चोरी कर लिए जाते हैं.

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) साफ कर चुका है कि अधिकांश रिफंड दिसंबर 2025 तक प्रोसेस हो जाएंगे. विभाग ने यह भी दोहराया है कि वे कभी OTP, पासवर्ड, CVV या बैंक की जानकारी मैसेज या ईमेल के जरिए नहीं मांगते, क्योंकि आपके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में ये सभी जानकारियां पहले से दी रहती हैं.

Also read : NFO Alert : इस हफ्ते खुल रहे हैं 7 नए फंड ऑफर, 5 ETF और एक सेक्टोरल फंड शामिल, चेक डिटेल
Pages: [1]
View full version: Income Tax Refund Fraud : इनकम टैक्स रिफंड की आड़ में हो रही धोखाधड़ी, ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com