Chikheang Publish time 2026-1-6 21:01:22

Video: बंद घर में चोरी करने पहुंचा चोर, एग्जॉस्ट फैन के लिए बने छेद में फंसा, फिर आ गया मालिक

राजस्थान के कोटा के रहने वाले सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ एक मंदिर गए थे और जब वे रविवार रात को लौटे, तो उन्होंने जो देखा उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं होगी। जैसे वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में एक एग्जॉस्ट फैन के लिए बने छेद में एक आदमी फंसा हुआ था। रावत परिवार ने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और जब वे शांत हुए, तो उन्होंने उस आदमी से पूछा कि वह क्या कर रहा है।



सिर और हाथ घर के अंदर और पैर बाहर लटकते हुए, दस फीट की ऊंचाई पर लटके उस व्यक्ति ने बताया कि वह चोर है। ऐसी असंभव परिस्थिति में ज्यादातर लोग हार मान लेते, लेकिन सोचिय वो शख्स तब भी उन्हें धमकी देने लगा।



चोर ने दंपति से कहा कि उसके कुछ साथी आस-पास ही हैं और उन्हें चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उसे जाने नहीं दिया, तो उन्हें नुकसान पहुंचाया जाएगा। हालांकि, रावत परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।




संबंधित खबरें
विग पहनकर की शादी, फिर किया पत्नी को ब्लैकमेल! ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाला मामला अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 9:12 PM
Weather Alert: अभी और सताएगी ठंड, कोहरे की भी झेलनी होगी मार… IMD ने जारी किया अलर्ट अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 8:34 PM
लालू यादव के नाती आदित्य सिंगापुर में क्यों ले रहे हैं मिलिट्री ट्रेनिंग? जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 7:33 PM

एक वायरल वीडियो में चोर को एक रॉड पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि पुलिसकर्मी उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एक पुलिसकर्मी बाहर और दो अंदर मौजूद हैं।



वीडियो में चोर को घर के अंदर खींचते हुए देखा जा सकता है, जो दर्द से कराह रहा है और चिल्ला रहा है। जमीन पर खड़ा एक दूसरा व्यक्ति उसे पकड़े हुए है और आखिरकार वह लड़खड़ाते हुए अपने पैरों पर खड़ा हो पाता है।



अधिकारियों ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसके साथी उसके फंसने के बाद भाग गए और जिस कार से वे घर पहुंचे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।



उन्होंने बताया कि कार पर \“पुलिस\“ का स्टिकर लगा हुआ है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गैंग ने इसे कैसे हासिल किया।



Ghaziabad: गाजियाबाद में तलवार बांटने वाला पिंकी चौधरी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Pages: [1]
View full version: Video: बंद घर में चोरी करने पहुंचा चोर, एग्जॉस्ट फैन के लिए बने छेद में फंसा, फिर आ गया मालिक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com