Ghaziabad: गाजियाबाद में तलवार बांटने वाला पिंकी चौधरी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को हिंदू रक्षा दल (HRD) के प्रमुख भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी और उनके बेटे हर्ष चौधरी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पिछले हफ्ते शालीमार गार्डन कॉलोनी में संगठन के ऑफिस में हथियार बांटने के मामले में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 29 दिसंबर की है। आरोप है कि हिंदू रक्षा दल के कुछ सदस्यों ने शालीमार गार्डन के X-2 इलाके में अपने ऑफिस के पास तलवारें और अन्य हथियार बांटे थे। संगठन की ओर से कहा गया था कि ये हथियार “आत्मरक्षा” के लिए हैं, अगर भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति बनती है।बांटा जा रहा था हथियार
पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को ही उन्हें हथियार बांटने की सूचना मिल गई थी। इसके बाद तुरंत मामले की जांच शुरू की गई और सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन में करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, वीडियो में कई लोग हाथों में तलवारें लिए हुए नजर आ रहे थे। वे भड़काऊ नारे लगा रहे थे और हिंसक प्रदर्शन में शामिल थे।
दर्ज किया गया केस
पुलिस ने बताया कि यह मामला भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया गया है। इसमें धारा 191(2) के तहत दंगा करने का आरोप, धारा 191(3) के तहत घातक हथियारों के साथ दंगा करने का आरोप और धारा 127(2) के तहत गलत तरीके से किसी को बंदी बनाने का मामला शामिल है। पिछले हफ्ते पुलिस ने इस मामले में संगठन के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में कपिल कुमार, श्याम प्रसाद, अरुण जैन, रामपाल, अमित सिंह, अमित कुमार, अमित अरोड़ा, मोहित कुमार, देवेंद्र बघेल और उजाला सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से आठ तलवारें भी बरामद की हैं।
संबंधित खबरें
Video: बंद घर में चोरी करने पहुंचा चोर, एग्जॉस्ट फैन के लिए बने छेद में फंसा, फिर आ गया मालिक अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 8:05 PM
लालू यादव के नाती आदित्य सिंगापुर में क्यों ले रहे हैं मिलिट्री ट्रेनिंग? जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 7:33 PM
Delhi Air Pollution: \“पहले कारण ढूंढें, फिर समाधान...\“; दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को लगाई फटकार अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 7:40 PM
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चौधरी के कहने पर संगठन के ऑफिस में इकट्ठा हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि तलवारें भी चौधरी के निर्देश पर ही मंगवाई गई थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दक्षिणपंथी संगठन हिंदू रक्षा दल के कुछ सदस्य खुले तौर पर लोगों को तलवारें और कुल्हाड़ियां बांटते हुए नजर आए। संगठन का दावा था कि ये हथियार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की खबरों को देखते हुए “आत्मरक्षा” के लिए दिए जा रहे हैं।
लगाए जा रहे थे आपत्तिजनक नारे
वीडियो में कुछ लोग हथियार लहराते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वे आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे और धमकी भरे बयान भी दे रहे थे। फुटेज में बदले की बातें और बांग्लादेश में हाल में हुई हिंसा का जिक्र भी सुनाई देता है। इससे पहले संगठन के प्रमुख भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने भी एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि हिंदू परिवारों पर हमले और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों का सामना करने के लिए करीब 250 हथियार बांटे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदुओं को खुद की सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए और संगठन इसमें उनकी मदद करेगा। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में ऐसी हालत नहीं होने दी जाएगी।
Pages:
[1]