मिशन एग्जामिनेशन: ISC 12वीं फिजिक्स बोर्ड परीक्षा का मॉडल पेपर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/exam-1767706010676.jpgमिशन एग्जामिनेशन : पेपर टिप्स : फिजिक्स सब के लिए जरूरी, पूरा समय देकर करें तैयार
-सीआइएससीई की आइएससी-12वीं के फिजिक्स की परीक्षा 16 मार्च को होगी
जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा में आइएससी-12वीं की बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स का पेपर 16 मार्च को होगा। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के पास करीब 70 दिनों का समय शेष है। फिजिक्स का पेपर विज्ञान वर्ग के बायो व गणित, दोनों के ही परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है। ऐसे में परीक्षार्थियों को तैयारी भी उसी तरह से करनी चाहिए। यहां यह माडल पेपर दिया जा रहा है।
यहां से अपलोड करें माडल पेपर
गुरुवार के अंक में देखें -आइएससी 12वीं केमिस्ट्री के माडल पेपर का टिप्स व विवरण होगा.
Pages:
[1]