cy520520 Publish time 2026-1-6 16:57:19

BPSC DSO Exam Date 2026: बिहार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/bpsc--1767700122389.jpg

BPSC DSO Exam Date 2026: इस दिन होगी परीक्षा।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर (DSO) परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे उम्मीदवार जल्द ही डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 33 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस दिन होगी परीक्षा

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर की परीक्षा 29 और 30 जनवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। बीपीएससी की ओर से आयोजित कराई जाने वाली 29 जनवरी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, 30 जनवरी को परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा पैटर्न

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर की लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी भाषा विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न-पत्र 100 अंकों का होगा। सामान्य हिंदी की लिखित परीक्षा तीन घंटे के लिए और सामान्य ज्ञान की परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों के लिए 15 अंक का साक्षात्कार आयोजित कराया जाएगा।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर की लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत अंक, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत अंक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जा सकते हैं। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ें: NICL AO Final Result 2026: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ
Pages: [1]
View full version: BPSC DSO Exam Date 2026: बिहार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com