deltin33 Publish time 2026-1-6 14:01:09

Republic Day Parade 2026: पहले ही दिन बिके हजारों टिकट, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन पास खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस परेड 2026 के टिकटों की बिक्री सोमवार को जोर-शोर से शुरू हुई, क्योंकि उत्साही लोग पास खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उमड़ पड़े। इस वर्ष भारत 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। तैयारियां पूरे जोरों पर हैं, साथ ही भारत की रक्षा क्षमताओं, राजकीय झांकियों, भव्य परेडों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों को देखने का उत्साह भी चरम पर है।



बता दें कि सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के टिकटों की बिक्री शुरू हुई। एक अधिकारी ने LatestLY को बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के 2,225 टिकटों का दैनिक कोटा कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बीटिंग रिट्रीट के टिकट भी तेज़ी से बिक रहे थे, सुबह 9:00 बजे बिक्री शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर 692 टिकट बिक गए।



गणतंत्र दिवस परेड 2026 के टिकट ऑनलाइन कैसे और कहां से खरीदें?




संबंधित खबरें
Delhi: \“धतूरे के लड्डू खिलाए और...\“ मां और दो भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद पुलिस के पास पहुंचा शख्स अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 2:28 PM
\“यह विरोध करने का एक तरीका है\“; JNU में विवादित नारेबाजी का कांग्रेस नेता ने किया समर्थन अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 2:21 PM
Delhi Air Pollution: विधानसभा में मास्क लगा कर पहुंचे AAP के 4 विधायक, स्पीकर ने कर दिया सस्पेंड अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 1:11 PM

रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 के टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू कर दी है। 28 जनवरी (बुधवार) को होने वाले “फुल ड्रेस रिहर्सल ऑफ बीटिंग रिट्रीट“ और 29 जनवरी (गुरुवार) को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट भी 14 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा।



गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट के टिकट Aamantran वेबसाइट –(www.aamantran.mod.gov.in) पर उपलब्ध हैं।



[*]गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की कीमत ₹20 और ₹100 है।
[*]बीटिंग द रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट ₹20 के हैं।
[*]मुख्य बीटिंग द रिट्रीट समारोह के टिकट ₹100 के हैं।




टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें – जानें स्टेप बाय स्टेप:



[*]आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं।
[*]फिर अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डाल कर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP भेजा जाएगा।
[*]रजिस्ट्रेशन के बाद, जरूरी डिटेल्स भरें या जल्दी वैलिडेशन के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
[*]इवेंट चुनें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें। अगर परिवार के अन्य सदस्य या दोस्त इवेंट में शामिल हो रहे हैं, तो उन्हें गेस्ट लिस्ट में जोड़ें।




गणतंत्र दिवस परेड 2026 के टिकट ऑफलाइन कैसे और कहां से खरीदें?



प्रेस रिलीज में कहा गया है, “आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र दिखाने पर निम्नलिखित 6 स्थानों पर स्थित बूथों/काउंटरों से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह/बीटिंग द रिट्रीट (फुल ड्रेस रिहर्सल)/बीटिंग द रिट्रीट आमंत्रण वेबसाइट पर जाने के लिए भी यही फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है।”



गणतंत्र दिवस परेड 2026 के टिकटों की बिक्री प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और उस दिन का कोटा समाप्त होने तक जारी रहेगी। नीचे 6 निर्धारित बूथों की लिस्ट दी गई है जहां से जनता सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच टिकट खरीद सकती है।



[*]सेना भवन- गेट नंबर 5 के पास (बाउंड्री वॉल के अंदर)
[*]शास्त्री भवन- गेट नंबर 3 के पास (बाउंड्री वॉल के अंदर)
[*]जंतर मंत्र- मेन गेट (बाउंड्री वॉल के अंदर)
[*]संसद भवन- रिसेप्शन काउंटर
[*]राजीव चौक मेट्रो स्टेशन- D ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4 के पास
[*]कश्मीर गेट मेट्रो स्टेशन- कॉनकोर्स लेवल, गेट नंबर 8 के पास




यह भी पढ़ें: मोदी ट्रंप के नियंत्रण में हैं, उन्हें देखकर मुझे \“मोगैम्बो खुश हुआ\“ डायलॉग याद आ रहा है: मल्लिकार्जुन खड़गे
Pages: [1]
View full version: Republic Day Parade 2026: पहले ही दिन बिके हजारों टिकट, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन पास खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com