Chikheang Publish time 2026-1-6 13:42:58

1 घंटे 42 मिनट की महाफ्लॉप फिल्म का Prime Video पर कब्जा, OTT पर धाक जमाए बैठी है मूवी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/trapeeeee-1767685428738.jpg

ओटीटी पर धमाल मचा रही है ये फ्लॉप फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT प्लेटफॉर्म पर 2026 की शुरूआत से ही नई कहानियों के आने की शुरूआत हो गई है। वहीं इन फिल्मों और सीरीज को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। नई-नई फिल्में और सीरीज आ रही हैं तो इसी बीच अब इन दिनों ओटीटी (OTT Release in India) पर एक ऐसी फिल्म धमाल मचा रही है, जो भले ही थिएटर्स में कमाल दिखाकर ना गई हो लेकिन ओटीटी पर फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है।
प्राइम वीडियो पर छाई ये हॉलीवुड फिल्म

साल 2025 में हॉलीवुड में कई फिल्में आईं थीं और इन्हीं में से एक नाम था हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ट्रैप हाउस (Trape House) का। ये फिल्म हॉलीवुड में कब आई और गई पता भी नहीं चला लेकिन अब ये ओटीटी पर धमाल मचा रही है। फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/trape-1767685629431.jfif

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन जब से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई है, तभी से छाई हुई है। वर्ल्डवाइड फिल्म प्राइम वीडियो ट्रेंड कर रही है तो वहीं भारत में भी ये फिल्म टॉप 6 में शामिल है और दर्शक इसे खूब देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुपरहीरो से लेकर जंगल के रहस्य तक; 2026 में हॉलीवुड के 23 सीक्वल्स के सामने क्या टिक पाएगा बॉलीवुड?
क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ट्रेप हाउस की कहानी एक DEA एजेंट की है, जो टेक्साट में तैनात है और यह किरदार Dave Bautista ने निभाया है। फिल्म की कहानी इसी एजेंट और पार्टनर के इर्द गिर्द ही घूमती है। फिल्म में डेव के बच्चे अनजाने में एक ड्रग कार्टेल का पैसा चुरा लेते हैं, जिसके बाद उसे अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और फिर यहीं से चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता।



दरअसल अपने माता के नाम और उनकी जानकारियों का इस्तेमाल करके ये ड्रग कार्टेल को लूटते हैं। हालांकि जैसे ही वो इसमें फंसते हैं तो फिर यहां से असली कहानी शुरू होती है। फिल्म में डेव बॉटिस्टा (Dave Bautista), जैक चैंपियन (Jack Champion), बॉबी कैनवले (Bobby Cannavale) जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म को माइकल डोस (Michale Dowse) ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें- 2300 करोड़ कमाने वाली हॉरर फिल्म अब OTT पर फैलाएगी दहशत, जानें कब और कहां देख सकेंगे 7.5 IMDb रेटिंग वाली मूवी
Pages: [1]
View full version: 1 घंटे 42 मिनट की महाफ्लॉप फिल्म का Prime Video पर कब्जा, OTT पर धाक जमाए बैठी है मूवी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com