दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर सियासी संग्राम, भाजपा विधायकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/Vidhansabha-BJP-protest-1767679637300.jpgविधानसभा परिसर में नारेबाजी करते भाजपा विधायक और सीएम रेखा गुप्ता बाहर आती हुईं। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अजय महावर ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से कुत्तों की गिनती कराने का झूठ फैलाने का आरोप लगाया और इस पर केजरीवाल से माफी की मांग की।
इस मांग के साथ ही सदन में शोर-शराबा तेज हो गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन की व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रित न होने पर उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही स्थगित होते ही राजनीतिक माहौल और गरमा गया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-06-at-11.21.28-AM-1767680192579.jpeg
इसी दौरान शीतकालीन सत्र में शामिल होने जा रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाहर निकलते समय भाजपा विधायकों ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि आप सरकार और उसके नेताओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है।
कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक विधानसभा परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायकों ने केजरीवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग दोहराई। भाजपा का कहना है कि शिक्षकों से कुत्तों की गिनती कराने जैसे बयान पूरी तरह झूठे हैं और इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/9af2364a-7c19-4118-8d62-17b828787021-1767680221074.jfif
भाजपा विधायकों ने साफ किया कि जब तक इस मुद्दे पर केजरीवाल माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध और प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से शीतकालीन सत्र की कार्यवाही प्रभावित हुई और सदन के अंदर-बाहर राजनीतिक तनाव का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और बच्ची की जलकर मौत
Pages:
[1]