deltin33 Publish time 2026-1-6 08:26:49

ईरान में हिंसा से बेकाबू हुए हालात, अब तक 35 की मौत; हिरासत में 1200 लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/Iran-Protest-1767667567385.jpg

ईरान में विरोध प्रदर्शन। फोटो - रायटर्स



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से भड़की हिंसा (Iran Protests) थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालातों पर काबू पाने के लिए ईरान सरकार ने 1200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है।

अमेरिका आधारित मानवाधिकार समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरानी हिंसा में 29 प्रदर्शनकारी समेत 4 बच्चों, 2 सुरक्षाबलों की मौत हो चुकी है। ईरान के 31 में से 27 राज्य हिंसा की चपेट में हैं। पूरे ईरान में 250 से ज्यादा जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/Iran-Protest-(1)-1767667871579.jpg

ईरान में विरोध प्रदर्शन। फोटो - रायटर्स
ट्रंप ने दी चेतावनी

ईरान में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को तेहरान को धमकी देते हुए कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को जबरन मारा जा रहा है। हम उनके बचाव के लिए जरूर आएंगे।“

हालांकि, ईरान को लेकर ट्रंप का क्या प्लान है? ये अभी तक साफ नहीं है। ट्रंप बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे या फिर ईरान पर सैन्य कार्रवाई करेंगे, इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। खासकर वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में एक बार फिर हालात खराब होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/trump-(4)-1767667745601.jpg

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। फाइल फोटो
ईरान में क्यों भड़की हिंसा?

2022 के बाद ईरान में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस की हिरासत में मौजूद 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में अचानक हिंसा भड़क उठी है। कई महिलाओं को हिजाब न पहनने की वजह से हिरासत में ले लिया गया है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/06/template/image/Iran-Protest-(2)-1767667774474.jpg

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। फोटो - रायटर्स
ईरान में बिगड़े हालात

ईरान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। ईरान और इजरायल के बीच छिड़े 12 दिन के युद्ध के बाद अमेरिका ने तेहरान पर एयर स्ट्राइक की। दिसंबर में ईरान की मुद्रा ऑल टाइम लो पर पहुंच गई। वहीं, अब नए साल की शुरुआत से पहले ही ईरान के ज्यादातर इलाके हिंसा की चपेट में आ गए हैं।

(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड से लेकर क्यूबा तक....., वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप का अगला निशाना कौन?
Pages: [1]
View full version: ईरान में हिंसा से बेकाबू हुए हालात, अब तक 35 की मौत; हिरासत में 1200 लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com