LHC0088 Publish time 2026-1-6 08:01:01

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने क्यों भेजा नोटिस? बंगाल SIR को लेकर कोलकाता में तलब

Mohammed Sham News: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को नोटिस भेजा है। 16 दिसंबर, 2025 को शुरू हुए वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े मामले में समन जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी ओर कैफ के SIR फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं, इसलिए दोनों को बुलाया गया है। क्रिकेटर ने चुनाव आयोग को लिखा है कि वह पेश नहीं हो सकते। वह अभी चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजकोट में हैं।



न्यूज 18 के मुताबिक, शमी ने चुनाव आयोग को लिखे अपने लेटर में लिखा, “मैं वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के संबंध में 5 जनवरी 2026 को आपके कार्यालय में मेरी उपस्थिति के संबंध में प्राप्त नोटिस के संदर्भ में लिख रहा हूं। मैं आपको सम्मानपूर्वक सूचित करना चाहता हूं कि घरेलू क्रिकेट मैचों में मेरी वर्तमान भागीदारी के कारण मैं उल्लिखित तारीख और समय पर निर्धारित सुनवाई में शामिल नहीं हो पाऊंगा। इसमें मैं आधिकारिक तौर पर बंगाल राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।“





ECI ने शमी को क्यों बुलाया?





रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नोटिस सोमवार (5 जनवरी) को जारी किया गया। इसमें दोनों भाइयों को पिछले साल 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में शुरू हुई वोटर लिस्ट के स्पेशनल इंटेसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े एक मामले में तलब किया गया है।





चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने \“इंडिया टुडे\“ को बताया कि मोहम्मद शमी और उनके भाई के नाम एनरोलमेंट फॉर्म में कुछ दिक्कतों की वजह से सुनवाई की लिस्ट में आए हैं। ये दिक्कतें प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग में गड़बड़ियों से जुड़ी हैं। सोमवार को दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में कार्तजू नगर स्कूल से नोटिस जारी किए गए।





AERO के सामने पेश होने का निर्देश




संबंधित खबरें
PGTI में शामिल होंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी? कपिल देव ने दिया ये जवाब अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:01 PM
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, JSW से तोड़ा 10 साल पुराना नाता...जानें क्यों उठाया ये कदम अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 3:36 PM
बांग्लादेश बोर्ड के वेन्यू चेंज की मांग ने बढ़ाई ICC की टेंशन, क्या दोबारा बनेगा T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल? अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 2:49 PM



इसमें उन्हें असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (AERO) के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। शमी की सुनवाई 5 जनवरी को होनी थी। लेकिन ECI को पत्र लिखने के बाद इसे 9 से 11 जनवरी के बीच के लिए स्थगित कर दिया गया। शमी कोलकाता नगर निगम (KMC) वार्ड नंबर 93 में एक मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं। यह रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हालांकि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। लेकिन शमी कई सालों से कोलकाता के स्थायी निवासी हैं।









ये भी पढे़ं- Bangladesh: पहले गैंगरेप किया, फिर पेड़ से बांधकर सरेआम काटे बाल... बांग्लादेश में हिंदू विधवा से दरिंदगी की इंतहा!









पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को लिखे एक पत्र में SIR पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। 3 जनवरी, 2026 के लेटर में बनर्जी ने कहा कि SIR से जुड़े जरूरी निर्देश बिना किसी फॉर्मल लिखित नोटिफिकेशन, सर्कुलर या कानूनी ऑर्डर के WhatsApp मैसेज और टेक्स्ट मैसेज के जरिए अनौपचारिक रूप से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्मल डॉक्यूमेंटेशन की इस कमी से पारदर्शिता, सटीकता और जवाबदेही कम होती है। इससे असली वोटर्स को वोट देने से रोका जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने क्यों भेजा नोटिस? बंगाल SIR को लेकर कोलकाता में तलब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com