deltin55 Publish time 2026-1-6 07:03:51

500-500 के नोटों की गड्डी और आधी रात वाली महफिल, नाक रगड़वाने वाले मेरठ के विकुल चपराना का एक और वीडियो


https://www.deltin51.com/url/picture/slot0479.jpg
रामबाबू मित्तल, मेरठ। पिछले दिनों शहर के तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी से नाक रगड़वाने के मामले में जेल जा चुका बीजेपी नेता विकुल चपराना एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फ्लैट में कुछ साथियों के साथ ताश खेलते और 500 के नोटों की गड्डी थामे नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विकुल के मयूर विहार स्थित फ्लैट का है, जहां खुलेआम जुआ खेला जा रहा था।गौरतलब है कि 19 अक्तूबर की रात तेजगढ़ी चौराहे के पास पार्किंग विवाद को लेकर विकुल चपराना और हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान विकुल ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताकर रौब झाड़ा और व्यापारी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई थी। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और सत्यम के भाई आदित्य की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।हालांकि, पहले दर्ज धाराएं हल्की होने के कारण विकुल को तत्काल जमानत मिल गई थी। मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा तो पुलिस ने धाराएं बढ़ाकर विकुल को दोबारा गिरफ्तार कर 24 अक्तूबर को जेल भेजा। वहीं, जांच में शामिल अन्य तीन आरोपी काजीपुर निवासी हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर के आयुष शर्मा और सुबोध यादव को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इस मामले में बीजेपी नेताओं ने भी पुलिस प्रशासन से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, कुछ लोग विकुल के समर्थन में भी उतरे और कहा कि पुलिस दबाव में कार्रवाई कर रही है। वायरल वीडियो को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने NBT ऑनलाइन से हुई बातचीत में बताया कि उनके संज्ञान में यह वीडियो आया है। इस वीडियो की जांच कार्यवाही जा रही है,उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Pages: [1]
View full version: 500-500 के नोटों की गड्डी और आधी रात वाली महफिल, नाक रगड़वाने वाले मेरठ के विकुल चपराना का एक और वीडियो

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com