Chikheang Publish time 2026-1-6 06:56:35

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 1199 करोड़ स्वीकृत, 35 हजार से ज्यादा छात्रों को लाभ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/06/article/image/student_credit_card_yojana-1767662364350.jpg



जागरण संवाददाता, पटना। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के कार्यों व इसके द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

इसमें विकसित बिहार के सात निश्चय-3 के आर्थिक हल, युवाओं को बल लक्ष्य के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

डीएम ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 31 दिसंबर तक 1,199 करोड़ रुपये की राशि राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है। इस अवधि में 35,277 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए हैं।

उन्होंने लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 37,548 आवेदनों को स्वीकृति दी गई और 35,409 लाभुकों के खातों में 49 करोड़ 10 लाख 81 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 1,36,093 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 96,901 युवाओं ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- PMCH की तर्ज पर विकसित होगा NMCH, 250 सीट का बनेगा कॉलेज भवन; डॉक्टर-कर्मी आवास भी बनेगा

यह भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण में औचक निरीक्षण में गायब मिले 7 स्वास्थ्यकर्मी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

यह भी पढ़ें- भागलपुर में पत्र जारी करने के बाद भी बैठक में नहीं पहुंचे एक भी सीनियर चिकित्सक, ओपीडी रहा खाली
Pages: [1]
View full version: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 1199 करोड़ स्वीकृत, 35 हजार से ज्यादा छात्रों को लाभ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com