cy520520 Publish time 2026-1-6 06:56:22

धर्मशाला के बाद मंडी में रैगिंग, हॉस्टल में पीटा MBBS प्रशिक्षु, दिल्ली और राजस्थान के दोनों छात्रों पर पहले भी लगे थे आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/05/article/image/Ragging-in-Medical-College-Himachal-1767617937526.jpg

मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैगिंग का मामला सामने आया है। प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के बाद मंडी में रैगिंग का मामला सामने आया है। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के दो प्रशिक्षु डाक्टरों ने द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु डॉक्टर के छात्रावास के कमरे में घुसकर पिटाई की। यह घटना 18 दिसंबर शाम छह बजे की है। पीड़ित प्रशिक्षु डाक्टर शुभम ने इसकी शिकायत अगले दिन छात्रावास के प्रबंधक व थाना बल्ह में दर्ज करवाई थी।

दोनों आरोपितों पर रैगिंग करने का आरोप भी लगाया था। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य को सौंपी थी। इसमें दोनों आरोपितों पर छात्रावास के कमरे में घुसकर जूनियर प्रशिक्षु डॉक्टर की पिटाई किए जाने के आरोप सही पाए गए।

जांच में यह बात भी सामने आई थी कि पीड़ित प्रशिक्षु डाक्टर ने भी दोनों आरोपितों को किसी बात को लेकर भड़काया था। इससे बचने के लिए रैगिंग के आरोप लगाए गए थे। एक आरोपित हर्ष राजस्थान का रहने वाला है। दूसरा प्रशांत कुमार दिल्ली का रहने वाला है।
पहले भी रैगिंग के मामले में रहे थे संलिप्त

दोनों पहले भी रैगिंग मामले में संलिप्त रहे हैं। एंटी रैगिंग कमेटी ने उस समय कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया था। बाद में कालेज प्रबंधन ने निलंबन की अवधि छह माह से घटाकर तीन माह कर दी थी। इससे आरोपितों के हौसले और बुलंद हो गए थे।
आरोपितों ने पिटाई की बात मानी

पिटाई के मामले में कालेज प्रबंधन ने 30 दिसंबर को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई थी, लेकिन कोरम पूरा न होने से बैठक नहीं हो पाई थी। सोमवार को हुई एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में आरोपितों ने जूनियर प्रशिक्षु डाक्टर की उसके कमरे में घुसकर पिटाई करने की बात मान ली।
तीनों छात्रावास से निकाले, तीन महीने के लिए निलंबित

साथ में पीड़ित पर भी भड़काने के आरोप व इसे रैगिंग का रंग देने के आरोप तय होने पर एंटी रैगिंग कमेटी ने तीनों को छात्रावास से हमेशा के लिए निकालने, 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाने तथा तीन माह के लिए कॉलेज यानी कक्षाओं से निलंबित करने की सिफारिश की। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कालेज प्रबंधन ने तीनों प्रशिक्षु डाक्टरों को छात्रावास से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा निदेशालय की जांच कमेटी पहुंची धर्मशाला कॉलेज, एक-एक की ली लिखित स्टेटमेंट; छात्राओं के बयान ने चौंकाया

यह भी पढ़ें: IGMC शिमला मामले के बाद हिमाचल सरकार सख्त, हाई लेवल कमेटी की गठित; शिष्टाचार की निगरानी व नैतिक आचरण के लिए SOP बनेगी
Pages: [1]
View full version: धर्मशाला के बाद मंडी में रैगिंग, हॉस्टल में पीटा MBBS प्रशिक्षु, दिल्ली और राजस्थान के दोनों छात्रों पर पहले भी लगे थे आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com