नववर्ष पर नेपाल के होटल-कैसिनो सजे, बिहार से उमड़ रही सैलानियों की भीड़
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। नववर्ष के स्वागत को लेकर नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों, सीमावर्ती शहरों और पर्वतीय इलाकों में होटल, बीयर बार और कैसिनो पूरी तरह सज-धज कर तैयार हैं।
खासकर भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन की व्यापक व्यवस्था की गई है। इसका असर यह है कि बिहार से बड़ी संख्या में लोग नववर्ष मनाने नेपाल का रुख कर रहे हैं।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot1351.jpg
Pages:
[1]