Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर, मां-बहन और भाई की हत्या कर थाने पहुंचा युवक... किया सरेंडर
राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात वारदात हुई है। दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ट्रीपल मर्डर का केस सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने अपनी मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस घटना के इलाके को ही नहीं बल्कि राजधानी को हिला कर रख दिया है।पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक खुद थाने पहुंचा और अपने ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी की पहचान यशवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यशवीर करीब शाम 5 बजे लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई की जान ले ली है। उसकी इस स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस की टीम तुरंत मंगल बाजार इलाके में उसके घर पहुंची।
आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम!
घर के अंदर पुलिस को उसकी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और 14 साल के भाई मुकुल के शव मिले। तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसने यह कदम आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों के कारण उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
संबंधित खबरें
अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या : बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड पर खाते से पैसे निकालने का लगाया आरोप अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 10:01 PM
Bengaluru Sandhya Theatre: बेंगलुरु के थिएटर में लेडीज टॉयलेट में मिला सीक्रेट कैमरा, भारी बवाल के बाद युवक गिरफ्तार अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 7:53 PM
\“उन्हें क्यों छोड़ा जाए...\“, उमर खालिद-शरजील इमाम को बेल ना मिलने पर तेज प्रताप ने कही ये बात अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 6:48 PM
Pages:
[1]