LHC0088 Publish time The day before yesterday 20:01

Bengaluru Sandhya Theatre: बेंगलुरु के थिएटर में लेडीज टॉयलेट में मिला सीक्रेट कैमरा, भारी बवाल के बाद युवक गिरफ्तार

Bengaluru Sandhya Theatre:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मडीवाला पुलिस स्टेशन इलाके के एक सिनेमा थिएटर से परेशान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कथित तौर पर महिलाओं के टॉयलेट के अंदर एक सीक्रेट कैमरा लगा हुआ मिला, जिससे फिल्म देखने आई महिलाओं एवं लड़कियों में दहशत फैल गई। फिल्म देखने वालों में कैमरा देखते ही गुस्सा फैल गया। यह घटना \“संध्या थिएटर\“ में हुई, जो मडीवाला पुलिस स्टेशन के इलाके में स्थित है।



यह घटना तब सामने आई जब महिलाएं और युवा लड़कियां फिल्म देखने के बाद वॉशरूम में गई। तभी उन्हें अंदर एक कैमरा लगा हुआ दिखा। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे मडीवाला थानाक्षेत्र के सिनेमाघर में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की।



पुलिस ने बताया कि खबर मिलते ही अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। फिर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस के अनुसार, एक नाबालिग को कथित तौर पर सिनेमाघर के लेडीज टॉयलेटके अंदर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए पकड़ा गया था। जैसे ही कैमरे का पता चला इस मामले की जानकारी थिएटर में मौजूद लोगों को दी गई।




संबंधित खबरें
Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर, मां-बहन और भाई की हत्या कर थाने पहुंचा युवक... किया सरेंडर अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 8:07 PM
\“उन्हें क्यों छोड़ा जाए...\“, उमर खालिद-शरजील इमाम को बेल ना मिलने पर तेज प्रताप ने कही ये बात अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 6:48 PM
Ram Rahim Parole: रेप और मर्डर के दोषी राम रहीम को 15वीं बार पैरोल मिलने पर बवाल, काफिले के साथ 40 दिन के लिए जेल से आया बाहर अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 6:41 PM

कुछ देर बाद स्थानीय लोगों और फिल्म देखने वालों ने तुरंत आरोपी युवक को पकड़ लिया। उस पर महिलाओं के वॉशरूम में कैमरा लगाने का शक है। बाद में पुलिस ने भीड़ से नाबालिग को छुड़ाया और उसे अपने साथ थाने ले गई।



पुलिस ने बताया कि एक अन्य संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “इस घटना के संबंध में सिनेमाघर मैनेजमेंट से भी पूछताछ की जा रही है। फरार अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।“





पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी स्टाफ मेंबर है या बाहरी व्यक्ति। एक अधिकारी ने बताया कि जांच का मकसद यह भी पता लगाना है कि कैमरा वहां कितने समय से लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि कैमरा तब दिखा जब री-रिलीज हुई तेलुगु फिल्म Nuvvu Naaku Nachav की स्क्रीनिंग के दौरान महिलाएं वॉशरूम जाने के लिए बाहर निकलीं।





पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को सौंपने से पहले स्थानीय लोगों ने गुस्से में आरोपी की पिटाई की। कुछ समय तक स्थिति इलाके में तनावपूर्ण बनी रही।





ये भी पढे़ं- Ram Rahim Parole: रेप और मर्डर के दोषी राम रहीम को 15वीं बार पैरोल मिलने पर बवाल, काफिले के साथ 40 दिन के लिए जेल से आया बाहर





महिलाओं ने अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि कैमरा कैसे लगाया गया था। साथ ही क्या कोई फुटेज रिकॉर्ड किया गया था और क्या इसमें कोई और भी शामिल था।








High alert at Sandhya Theatre, Bangalore. A theatre staff member was reportedly caught recording videos near the girls’ washroom. #Bangalore pic.twitter.com/GhWoQY9Ted — Milagro Movies (@MilagroMovies) January 4, 2026
Pages: [1]
View full version: Bengaluru Sandhya Theatre: बेंगलुरु के थिएटर में लेडीज टॉयलेट में मिला सीक्रेट कैमरा, भारी बवाल के बाद युवक गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com