Sapna Chaudhary song 'Teri Aankhya Ka Yo Kajal' in the Casino of Goa, watch the video जब गोवा के कसीनो में सपना चौधरी ने लगाए 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर ठुमके, देखिए वीडियो
https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/1200_675/2020/05/sapna-chaudhary-1589774256.webp
गोवा के कसीनो में सपना चौधरी ने लगाए 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर ठुमके
https://www.deltin51.com/url/picture/slot2675.jpg
कसीनो में भी सपना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा है। सपना यहां एक के बाद एक अपने कई मशहूर गानों पर डांस कर रही हैं। जिसमें- तेरी आंख्अया का यो काजल, गोली चल जाएगी, चेतक और गजबन आदि गाने शामिल हैं। सपना ने हरे रंग का सलवार सूट पहना है, बाल खुले हैं और वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। सपना पूरी तन्मयता से डांस करती दिख रही हैं। सपना बिना थके लगातार डांस कर रही हैं।
देखिए गाना-
सपना चौधरी ने हरियाणवी के अलावा, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। सपना ने बॉलीवुड मूवी नानू की जानू में आइटम डांस भी किया था। बॉलीवुड में 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से सपना ने एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में डेब्यू किया था।
सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रहीं। सपना बिग बॉस जीत भले ना पाई हों लेकिन यहां आने के बाद उनका जबरदस्त मेकओवर हुआ और वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगने लगी। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं।
Pages:
[1]