deltin33 Publish time 2026-1-5 17:26:51

IND U19 vs SA U19: दूसरे मैच में तूफान की तरह बरसे वैभव सूर्यवंशी, छक्कों की बारिश कर 19 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/05/article/image/Vaibhav-Suryavanshi-(23)-1767615488472.jpg



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले वनडे में फेल होने के बाद भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गजब का तूफान मचा दिया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश करते हुए आतिशी फिफ्टी ठोकी। वैभव ने इस पारी में अर्धशतक पूरा होने तक एक भी चौका नहीं मारा।

पहले मैच में वैभव का बल्ला 12 गेंदों पर 11 रन ही बना सका था। दूसरे मैच में वैभव ने पूरी कसर निकाल ली और आते ही तूफानी तेवर दिखाए। उनकी पारी देख एक बार फिर गेंदबाजों की रूह कांप गई और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस बल्लेबाज को कैसे रोका जाए।
ऐसे बनाए रन

वैभव ने पहले ओवर में दो छक्के मारे। दूसरे ओवर में उन्होंने एक छक्का जड़ा। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने फिर गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया। चौथे ओवर में उनके पास स्ट्राइक नहीं आई। पांचवें ओवर में उन्होंने दो और छक्के मारे। छठे ओवर में एक छक्का मारा। उनकी इस पारी से भारत का स्कोर छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 67 रन था। इसके बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया। इसी ओवर में उन्होंने अगली दो गेंदो पर छक्के मार और चौथी गेंद पर चौका मारा
Pages: [1]
View full version: IND U19 vs SA U19: दूसरे मैच में तूफान की तरह बरसे वैभव सूर्यवंशी, छक्कों की बारिश कर 19 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com