deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

कोहरे ने बिगाड़ा हवाई सफर: दिल्ली समेत कई एय ...


इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी


[*]कम विजिबिलिटी से उड़ानों में देरी, संचालन क्रमबद्ध तरीके से जारी
[*]यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करने और अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुँचने की सलाह
[*]इंडिगो की टीमें तैयार, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन का आश्वासन
नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इस बीच एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।   




ट्रैवल एडवाइजरी में बताया गया है कि कोहरे के कारण कई हवाई अड्डों पर दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे उड़ानों की आवाजाही सामान्य से धीमी हो गई है। इसके चलते कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।
इस बात की जानकारी इंडिगो ने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट के जरिए दी।
एयरलाइन ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा कि मौजूदा मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि संचालन व्यवस्थित और सुरक्षित बना रहे। इंडिगो की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और कोहरे की स्थिति के अनुसार संचालन का प्रबंधन किया जा रहा है।




इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें। इसके लिए एयरलाइन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही, कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम होने और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।
एयरलाइन ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि हवाई अड्डों पर उनकी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और यात्रा के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मौजूद हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली यात्री एयरलाइन है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइनों में शामिल है। इसके पास 400 से अधिक विमानों का आधुनिक बेड़ा है और यह रोजाना 2,200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। इंडिगो भारत और विदेशों के कुल 130 से अधिक गंतव्यों को जोड़ती है, जिनमें 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्थान शामिल हैं।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



flightdelhi newsDelhi fogDelhi airportIndigo planes









Next Story
Pages: [1]
View full version: कोहरे ने बिगाड़ा हवाई सफर: दिल्ली समेत कई एय ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com