deltin55 Publish time 2025-10-3 18:16:53

राजकोट : कृषि, डेयरी और सहकारिता क्षेत्र में ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती से करोड़ों उपभोक्ताओं, किसानों और व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। इसी खुशी को व्यक्त करते हुए राजकोट के बेडी स्थित श्री खेतीवाड़ी उत्पादन बाजार समिति (मार्केटिंग यार्ड) के लगभग 500 व्यापारियों और किसानों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखा।
किसानों और व्यापारियों ने पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि और सहकारिता क्षेत्र में लागू सुधारों, सहायता पैकेजों, गोदामों के निर्माण, प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और किसान कल्याण योजनाओं से उन्हें बहुआयामी लाभ मिला है। उनका कहना था कि इन प्रयासों से कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण हुआ है और गाँवों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
बेडी यार्ड में किराना व्यवसाय करने वाले धवलभाई चंदूभाई अजानीने कहा कि जीएसटी दर घटने से घी और सूखे मेवों सहित कई आवश्यक वस्तुएँ सस्ती हुई हैं। इसके कारण खपत में वृद्धि हुई, उपभोक्ताओं की क्रयशक्ति बढ़ी और छोटे व्यापारियों के कारोबार को सीधा लाभ मिला। व्यापारियों और किसानों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि, डेयरी और सहकारिता क्षेत्र में आज वास्तव में " अच्छे दिन" आ गए हैं।
Pages: [1]
View full version: राजकोट : कृषि, डेयरी और सहकारिता क्षेत्र में ...