विजय सिन्हा ने राजद सम्मेलन को बताया चुनावी ...
कर्पूरी सम्मेलन पर सियासी संग्राम, एनडीए ने राजद पर विरासत हथियाने का आरोप लगाया
[*]राजद-कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, विजय सिन्हा बोले- विकास ही असली मुद्दा
[*]तेजस्वी के सम्मेलन पर विजय सिन्हा का पलटवार, कहा- पिछड़ों के नाम पर राजनीति बंद हो
पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को राजद द्वारा आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इधर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस सम्मेलन को महज चुनावी नाटक बताया है।
उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोग किसी भी समाज के हितैषी नहीं हैं। इनकी सारी कवायद एक परिवार तक सिमटी हुई है। आज तेजस्वी यादव जिन कर्पूरी ठाकुर का नाम पर सम्मेलन कर सुर्खियां बटोरने की जुगत में जुटे हैं, उनके पिता लालू प्रसाद ने कर्पूरी ठाकुर को उनके जीवनकाल में अपमानित करते रहे।
उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "15 साल के शासन में उनके माता-पिता केवल कर्पूरी जी की विरासत हथियाने के चक्कर में जुटे रहे, लेकिन उनकी शुचिता, ईमानदारी और सामाजिक न्याय की सोच का हर कदम पर गला घोंटने में लगे रहे।"
सिन्हा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी को वास्तविक सम्मान भी दिया और उनकी सोच को धरातल पर भी उतारा है। हमारी डबल इंजन सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' से सम्मानित भी किया। उनके विचारों पर चलते हुए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता भी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार के प्रयासों से ही पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष-महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने बीते करीब दो दशकों में सामाजिक सेवाओं पर 13 गुना, शिक्षा पर 10 गुना और स्वास्थ्य सेवाओं पर 13 गुना व्यय में वृद्धि की है। वर्ष 2005 में जहां गांव-टोलों तक पक्की पथ संपर्क की लंबाई महज 835 किमी थी, वहीं आज यह बढ़कर 1.17 लाख किमी हो गई है। राज्य में बिजली की खपत 2005 की तुलना में 11 गुना बढ़ी है। ये आंकड़े बताते हैं कि हमने न्याय के साथ विकास का संकल्प लिया था, जिसे हर क्षेत्र में पूरा कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि यह एनडीए की डबल इंजन सरकार की ही देन है कि बिहार की राजनीति में विकास एक मुद्दा बना है।
https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu
vijay sinhaBJP leaderpoliticsbihar newsTejashwi
Next Story
Pages:
[1]