deltin55 Publish time 2025-10-3 17:05:05

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे, ...


भारत की जीत की कामना, पाकिस्तान को करारा जवाब देने का संकल्प


[*]ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एशिया कप तक- भारत का आत्मविश्वास बुलंद
[*]भारत-पाक फाइनल: देश की उम्मीदें और कुलकर्णी का संदेश
पुणे। राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी।   




राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला किया है, अब केवल एक ही रास्ता है- जीत। मेरी ओर से भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूरे देश की अपेक्षा टीम इंडिया से यही है कि वे अच्छा खेलें और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दें।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत को दुश्मन बताने पर मेधा कुलकर्णी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं पर अब कोई भरोसा नहीं करेगा। उन्हें न अपनी जनता की चिंता है, न विश्व की। अगर वे अपनी जनता के लिए आटा और चावल का इंतजाम कर लें, तो वही उनके लिए काफी है।




उन्होंने कहा कि यूएन में उनकी बातों पर कोई यकीन नहीं करेगा। कुलकर्णी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, "हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। यह साफ है कि जो भी भारत से पंगा लेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कहीं भी कुछ भी बोलें, भारत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत से दुश्मनी करना उन्हें भारी पड़ेगा।
राज्यसभा सांसद ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हमारे प्रतिनिधिमंडल ने विश्व मंच पर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। पूरा विश्व आतंकवाद से नफरत करता है और इसके खात्मे के लिए भारत के साथ खड़ा है।"
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में पूजा-हवन किया गया। भारतीय फैंस का मानना है कि भारत आसानी से पाकिस्तान पर जीत हासिल करेगा




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



MedhapoliticsMaharashtra News









Next Story
Pages: [1]
View full version: भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे, ...