deltin55 Publish time 2025-10-3 17:05:05

बरेली विवाद पर चंद्रशेखर का तीखा बयान : जरूर ...


'आई लव मोहम्मद' विवाद पर आजाद समाज पार्टी की चेतावनी


[*]धार्मिक आज़ादी पर सवाल, चंद्रशेखर बोले- बरेली में हुआ अन्याय
[*]सांसद चंद्रशेखर का आरोप: यूपी सरकार धर्म के आधार पर कर रही कार्रवाई
मुरादाबाद। बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बरेली में अन्याय हुआ है।   
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर ने रविवार को मुरादाबाद में आयोजित पार्टी के सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बरेली में लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने आए थे। पुलिस चाहती तो उन्हें समझा सकती थी। बात सुन सकती थी, लेकिन लाठीचार्ज कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाए कि छोटे-छोटे बच्चों को पीटा गया और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है।




चंद्रशेखर ने आरोप लगाए कि उत्तर प्रदेश की सरकार धर्म के आधार पर कार्रवाई कर रही है। बरेली में जो अन्याय हुआ है, वह स्वीकार नहीं है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस अन्याय के खिलाफ आजाद समाज पार्टी कड़े फैसले लेगी। अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम करेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि 'आई लव मोहम्मद' के खिलाफ में 'आई लव महादेव' क्यों? 'आई लव मोहम्मद' से किसी को आपत्ति कैसे हो सकती है? किस आधार पर आपत्ति की जा सकती है? यह कहां से अपराध है?" चंद्रशेखर ने आगे कहा कि 'आई लव मोहम्मद' कहने को सरकार ने अपराध बना दिया है।




उन्होंने यह भी कहा कि 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर हाथ में लेने वाले लोगों के साथ पुलिस इस तरह व्यवहार कर रही है, जैसे वह कोई अपराधी हो। भारतीय संविधान धर्मनिरपेक्षता की बात करता है और धार्मिक आजादी देता है। जो मोहम्मद से प्यार करता है, वह 'आई लव मोहम्मद' लिखता है और जो महादेव से प्यार करता है, वह 'आई लव महादेव' लिखता है। इससे किसी को तकलीफ क्यों है?
बता दें कि बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति के 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर प्रदर्शन शुरू किया गया था। इस बीच पथराव किए जाने की जानकारी भी सामने आई थी। तनावपूर्ण हालातों के बीच भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस मामले में करीब 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



politicsUttar Pradesh









Next Story
Pages: [1]
View full version: बरेली विवाद पर चंद्रशेखर का तीखा बयान : जरूर ...