deltin55 Publish time 2025-10-3 17:04:34

चैतन्यानंद मामले में हरि सिंह कोपकोटी गिरफ् ...


यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाबा की साजिश बेनकाब


[*]पीड़िता के पिता को धमकाने वाला गिरफ्तार, चैतन्यानंद पर शिकंजा कसता
[*]बाथरूम में कैमरे और धमकी कॉल: चैतन्यानंद केस में सनसनीखेज खुलासे
[*]दिल्ली पुलिस की जांच में नया मोड़, बाबा के नेटवर्क की परतें खुलीं
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चैतन्यानंद के सहयोगी हरि सिंह कोपकोटी (38 वर्ष) को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पीड़िता के पिता को धमकी भरे कॉल के सिलसिले में की गई, जो 14 सितंबर को एक नंबर से प्राप्त हुआ था।   




पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद हरि सिंह को दिल्ली लाकर पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए। जांच के दौरान, पुलिस ने मुख्य आरोपी चैतन्यानंद को उन स्थानों पर ले जाकर तलाशी ली, जहां वह रहता था और कार्य करता था। इनमें उसका कार्यालय और कमरा शामिल थे। पुलिस का उद्देश्य किसी भी आपत्तिजनक सबूत को इकट्ठा करना था। जांच में सामने आया कि चैतन्यानंद ने हरि सिंह को पीड़िता के पिता को धमकी देने का निर्देश दिया था ताकि वे शिकायत वापस ले लें।




हरि सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह स्थानीय नगरपालिका के काम से अपनी आजीविका चलाता है। उसने खुलासा किया कि वह पिछले साल एक परिचित के जरिए चैतन्यानंद के संपर्क में उस वक्त आया था, जब वह दिल्ली आया था। उस दौरान चैतन्यानंद से उसकी औपचारिक मुलाकात हुई थी। हरि सिंह ने स्वीकार किया कि 14 सितंबर 2025 को उसने चैतन्यानंद के कहने पर पीड़िता के पिता को फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस ने धमकी में इस्तेमाल मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। चैतन्यानंद के खिलाफ जांच अभी भी जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।




बता दें कि यौन शोषण के गंभीर मामले में आरोपी चैतन्यानंद पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने बाबा को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि बाबा ने बाथरूम तक में कैमरे लगाए थे, जिससे छात्राओं की निजता का गंभीर उल्लंघन होता था। पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़कियों को अल्मोड़ा, गुड़गांव और फरीदाबाद तक ले जाया जाता था। फिलहाल 16 लड़कियों ने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



delhi newslaw and order Delhi Police









Next Story
Pages: [1]
View full version: चैतन्यानंद मामले में हरि सिंह कोपकोटी गिरफ् ...