deltin55 Publish time 2025-10-3 17:04:21

सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला : ...


एशिया कप जीत पर बधाई न देने को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर निशाना


[*]26/11 से लेकर एशिया कप तक, कांग्रेस की नीतियों पर भाजपा का सवाल
[*]इंडिया गठबंधन पर आरोप: पाकिस्तान समर्थक रुख अपनाने का दावा
[*]ऑपरेशन सिंदूर और क्रिकेट जीत को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर भाजपा का आक्रामक रुख
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को दुबई में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत की सराहना की और कहा कि यह एशिया कप में भारत की 9वीं विजय है। इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार तीन बार पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। भारतीय टीम ने इस एशिया कप में सभी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया। इसके लिए निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम, कप्तान सूर्यकुमार यादव और सभी साथी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ बधाई के पात्र हैं।   




उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हो या खेल का मैदान, निष्कर्ष एक ही है, भारत की शानदार जीत। परंतु दुख का विषय है और आश्चर्य की बात नहीं है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी का अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई बधाई संदेश नहीं आया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि खेलों को राजनीति से अलग रखिए। आपके मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए जो भी खीज, ईर्ष्या, द्वेष या इनफिरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स हो, उसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर कोई छाया मत डालिए।




राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम का भी एक बयान आया है। पी चिदंबरम ने कहा कि 26/11 के हमले के बाद जब वह गृहमंत्री बने तो उनका विचार था कि पाकिस्तान पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन तत्कालीन पार्टी नेतृत्व ने उसकी अनुमति नहीं दी। अब इससे स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान के साथ डील करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के मन का रुझान क्या था। 26/11 हमले के मात्र 9 महीने बाद, मिस्र के शर्म-अल-शेख में जॉइंट डिक्लेरेशन में जिस तरह भारत को शर्मसार किया गया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। दुख और आश्चर्यजनक बात यह है कि इस जॉइंट डिक्लेरेशन में बलूचिस्तान का भी उल्लेख किया गया। अर्थात एक प्रकार से वे उस झूठ को भी स्वीकार करने को तैयार हो गए थे। कांग्रेस द्वारा यह प्रचार किया गया कि मानो बलूचिस्तान में हमारा कोई इन्वॉल्वमेंट हो, जो पाकिस्तान ने भी फैलाया है।   




उन्होंने आगे कहा कि इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि चाहे जंग का मैदान हो, कूटनीति का मैदान हो या खेल का मैदान, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग हमेशा पाकिस्तान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार रहते हैं। यहां तक कि यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे मेजबान देश के साथ भारत के मधुर संबंध और व्यावसायिक रिश्तों के बावजूद अगर भारत किसी कारणवश वहां न जाता और खटास उत्पन्न होती तो इसके लिए भी वही लोग प्रयत्नशील रहते। भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर कांग्रेस नेताओं के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के पक्ष में हर प्रकार के प्रोपेगेंडा में साथ देने को तैयार रहती है। चाहे इंटरनेशनल डिप्लोमेसी का विषय हो, तथाकथित भारत विरोधी प्रोपगंडा का मामला हो या खेल का मैदान हो।




डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय जितनी सुर्खियां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोगों ने पाकिस्तानी मीडिया में बटोरी थीं और जो कुछ उन्होंने मुंह खोलकर कहा था, वह भारत और भारतीय सेना का मनोबल कम करने वाला था। जो लोग भारतीय सेना का मनोबल कम करने में जमीन आसमान एक कर रहे थे, वही आज भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सिर्फ गठबंधन का नाम इंडिया रख लेने से दिल में इंडिया नहीं आ जाता। इस घटना से बहुत साफ हो जाता है कि जिस गठबंधन का नाम इंडिया है, उसके दिल में अगर दर्द और मोहब्बत है तो वह इंडिया के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए है और अगर अदावत है तो वह पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि इंडिया के लिए है।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



Sudhanshu TrivediBJP leaderpoliticsdelhi newsCongress









Next Story
Pages: [1]
View full version: सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला : ...