IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिए छह झटके, गिल ...
खेल डेस्क। मोहम्माद सिराज (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में वेस्टइंडीज के छह विकेट झटक लिए हैं।
https://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/02102025/1759389369.jpg
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज का स्कोर अभी केवल 119 रन ही हुआ है। इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह अब लगातार अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
https://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/02102025/1759389317.jpg
इस मामले में गिल ने पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 1983 में अपनी कप्ताने कॅरियर की शुरुआत में लगातार पांच टेस्ट में टॉस हारा था। गिल ने इस मामले में कपिल को पीछे छोड़ने के साथ ही न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में टॉस गंवाया था। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के नाम दर्ज है। जिन्होंने अपने कप्तानी कॅरियर के पहले सात टेस्ट में टॉस हारा था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Pages:
[1]