Tejas Crash in Dubai Air Show: दुबई एयर शो में विंग कमांडर नमांश शहीद, ऐसे हुआ था हादसा
Tejas Crash in Dubai Air Show: भारतीय इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। बता दें कि इस विमान को पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल उड़ा रहे थे। इस दुखद हादसे में उनकी मौत हो गई है। नमांश, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर दुख जताया है।विंग कमांडर नमांश शहीद
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के स्क्वाड्रन लीडर नमन स्याल की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। नमांश स्याल दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान के क्रैश में शहीद हो गए थे। सुक्खू ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में देश ने “एक बहादुर और समर्पित पायलट” खो दिया है। उन्होंने बताया कि नमांश स्याल की हिम्मत, कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने कहा कि दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के पायलट की मौत से वह बेहद दुखी है। एक बयान में HAL ने पायलट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी बहादुरी और सेवा की सहराना की। फिलहाल, वायुसेना की ओर से इस घटना को लेकर और जानकारी आने का इंतज़ार है।
‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ है जारी
संबंधित खबरें
डॉक्टर की \“आतंक की फैक्टरी’, आटा चक्की से ऐसे बनाया बम! अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:29 AM
जम्मू-कश्मीर के नौगाम घाटी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, घने जंगलों में मिले तबाही की खेप अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:31 PM
\“मैं ही मुख्यमंत्री बना रहूंगा और आगामी बजट भी पेश करुंगा\“ कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की अटकलों के बीच बोले सिद्धारमैया अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:11 PM
बता दें कि ये हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। हादसा शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे हुआ। दुर्घटना के वीडियो में विमान को ऊंचाई से गिरते और फिर आग के गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है। वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया जा रहा है।
Pages:
[1]