राणा कपूर पर CBI का शिकंजा, मुकदमा चलाने की मिली अनुमति; 12 दिसंबर को होगी सुनवाई
/file/upload/2025/11/2307987849967286551.webpराणा कपूर पर CBI का शिकंजा, मुकदमा चलाने की मिली अनुमति (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीए) ग्रुप की कंपनियों और यस बैंक के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेन-देन से जुड़े एक मामले में सीबीआइ को यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जांच एजेंसी ने हाल ही में एक अदालत के समक्ष दस्तावेज जमा करने के लिए आवेदन दायर किया, जिसमें यस बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी गई है।
12 दिसंबर को होगी सुनवाई
सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए अदालत 12 दिसंबर को सुनवाई करेगी। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल), यस बैंक और इसी बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के परिवार की कंपनियों के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेन-देन से बैंक को 2,796 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल आरोप-पत्र अनिल अंबानी, राणा कपूर, राणा की पत्नी बिंदु कपूर, उनकी बेटियों राधा कपूर, रोशनी कपूर, आरसीएफएल, आरएचएफएल (अब आथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) के नाम हैं।
\“देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे\“, BSF के स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की हुंकार
Pages:
[1]