LHC0088 Publish time 2025-11-22 02:08:24

कब्रिस्तान में धूप सेंक रहा था 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप; वीडियो आया सामने

/file/upload/2025/11/171871626562930855.webp

डोईवाला के हंसूवाला में कब्रिस्तान से 15 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू करते हुए लोग। साभार ग्रामीण



संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला: हंसूवाला में शुक्रवार को कब्रिस्तान में 15 फीट लंबा एक अजगर को देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया।
सर्प मित्र को दी सूचना

इसके बाद ग्रामीणों की ओर से सर्प मित्र भारत भूषण कौशल को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
किसानों में मचा हड़कंप

हंसूवाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में उनके पिता खेत में घास लेने के लिए गए थे। उनके खेत के समीप ही बने कब्रिस्तान में एक विशालकाय अजगर था। जिसे देखकर आसपास के किसानों में भय व्याप्त हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


डोईवाला: हंसूवाला में कब्रिस्तान में 15 फीट लंबा एक अजगर को देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। देखें वीडियो#Python, pic.twitter.com/87NnsWGZN4 — Sunil Negi (@negi0010) November 21, 2025

अजगर को सुरक्षित पकड़ा

इस संबंध में उन्होंने बताया कि मामले की सूचना सर्प मित्र भारत भूषण कौशल को दी गई। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ा।
अजगर को जंगल में छोड़ा

वहीं, इस संबंध में सर्प मित्र भारत भूषण कौशल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 15 फीट थी। उन्होंने बताया कि अजगर सर्दियों में धूप सेकने के लिए खुले खेत में पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि उसको पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Srinagar: बहू के साथ घास काट रही सास को गुलदार ने मारा, ले गया झाड़ी की तरफ घसीटकर; कोटी गांव में दहशत

यह भी पढ़ें- नदी किनारे झाड़ियों व तार में फंसा भालू, चीखने की आवाज सुनकर जंगल पहुंचे ग्रामीण; वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
Pages: [1]
View full version: कब्रिस्तान में धूप सेंक रहा था 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप; वीडियो आया सामने