cy520520 Publish time 2025-11-22 02:08:04

Tejas Fighter Jet Crash: कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट? पत्नी भी हैं इंडियन एयरफोर्स में; हिमाचल से है गहरा नाता

/file/upload/2025/11/5385915201297829587.webp

Tejas Fighter Jet Crash: कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट?






जागरण संवाददाता, कांगड़ा। दुबई एयरपोर्ट में भारतीय फाइटर जेट क्रैश हादसे में विधान सभा क्षेत्र के पटियालकर के नमन सियाल (35) की मौत हो गई।

यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहे एयर शो में डैमो फ्लाइट के दौरान शुक्रवार को भारतीय समय 3:40 पर हुआ। नमन कुमार स्कूल से निकलने के करीब 20 साल की आयु में ही एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पटियालकर के वार्ड नंबर सात निवासी नमन (35) के पिता गगन कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं और माता वीना देवी गृहिणी हैं। मृतक की एक बहन है। उनकी पत्नी अफसान जोकि एयरफोर्स में ही पायलट है।

इनकी 16 साल पहले शादी हुई थी व उनकी सात साल की बेटी है। नमन के पिता गगन ने बताया कि अभी शव नहीं पहुंचा है इसके लिए सरकार से बातचीत चल रही है। इस घटना से पूरे गांव में ही नहीं बल्कि नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र में शोक की लहर है।

नमन ने दुबई में अफसान से शादी की थी और अधिकतर वह अपने परिवार सहित वहां पर रहते थे। जानकारी के मुताबिक वह बीच बीच में अपने पैतृक गांव पटियालकर में आते रहे थे।
Pages: [1]
View full version: Tejas Fighter Jet Crash: कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट? पत्नी भी हैं इंडियन एयरफोर्स में; हिमाचल से है गहरा नाता