deltin33 Publish time 2025-11-22 01:37:43

Haridwar News: हथियारबंद युवकों ने रेस्टोरेंट पर की गुंडागर्दी, गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों को पीटा

/file/upload/2025/11/3511505767204270020.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक रेस्टोरेंट पर हथियारबंद युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों से मारपीट की। पुलिस ने एक नामजद समेत कई अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस के मुताबिक, विशाल मखिला निवासी राजीव नगर कालोनी मायापुर, अपने कुछ साथियों के साथ शिव मूर्ति चौक के पास स्थित देसी रेस्टोरेंट पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए कर्मचारियों पर लाठी-डंडों, पंच लोहे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले से रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी दहशत में आ गए। आरोपित विशाल मखिला और उसके अन्य अज्ञात साथी रेस्टोरेंट के बाहर काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को गालियां देते हुए टूट पड़े। कर्मचारी रोहित, सुभाष, पुष्पेंद्र, तुषार और प्रार्थी अर्जन सिंह को पीटा गया।

हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सीटी स्कैन भी कराया गया है। अन्य कर्मचारियों के सिर, हाथ और पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई।

आरोपितों ने काउंटर, सामान और अन्य वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचाया है। मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रही है। पीड़ित अर्जन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लोगों सम्‍मोहित कर देता था ठगी की घटनाओं को अंजाम, हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में मेला भूमि के अतिक्रमण पर चला यूपी का बुलडोजर, अचानक हुई कार्रवाई से मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में स्कार्पियो में लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाकर जमा रहा था रौब, पुलिस ने रोका तो निकल गई सारी हेकड़ी
Pages: [1]
View full version: Haridwar News: हथियारबंद युवकों ने रेस्टोरेंट पर की गुंडागर्दी, गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों को पीटा