cy520520 Publish time 2025-11-22 00:38:41

फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स आफिसर बनकर आए, ट्रक से तेल का कर्टन लूट ले गए कार सवार बदमाश

/file/upload/2025/11/1422351367223670359.webp

सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।



जागरण संवाददाता, मथुरा। कार सवार तीन बदमाशों ने हाईवे स्थित वृंदावन कट पर एक कंटेनर को रुकवाकर उससे तेल का कर्टन लूट ले गए। बदमाशों ने खुद इनकम टैक्स आफिसर बताया था।

पीड़ित ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करके कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एक कंटेनर पश्चिम बंगाल से पंजाब हेयर आयल के कर्टन लेकर जा रहा था। वृंदावन कट के पास बुधवार रात साढ़े 12 बजे पीछे से एक कार आई। कार में तीन लोग सवार थे। कंटेनर चालक को खुद को इनकम टैक्स आफिसर बताया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके बाद सामान चेक कराने को कहा। चालक ने बताया कि कंटेनर में हेयर आयल भरा है। कार सवारों ने एक कर्टन छीन लिया और मांट टोल पर आकर मिलने की बात कह फरार हो गए।

कर्टन की कीमत करीब दो हजार रुपये बताई जा रही है। कंटेनर चालक ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

जमुनापार थाना प्रभारी विदेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। मुकदमा दर्ज करके कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स आफिसर बनकर आए, ट्रक से तेल का कर्टन लूट ले गए कार सवार बदमाश