बागेश्वर में गुलदार के बाद अब जंगली भालू का आतंक, महिला का किया पीछा; वायरल Video
/file/upload/2025/11/241448241467582079.webpअब भालू की धमक ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। कमस्यार घाटी में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। उसने गांव की एक महिला का पीछा किया। गुलदार के बाद अब भालू की धमक ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। दो शावकों के साथ क्षेत्र में भालू के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्राम प्रधान चंतोला हीरा देवी, भैसूड़ी के गणेश राठौर, पवन कुमार खिड़वाकोट और गोविंद सिंह बोरा ने बताया कि गुरुवार को भालू दो शावकों के साथ चौकोड़ी के जंगल से झंडीधार होते हुए कमस्यार घाटी पहुंचा। देर शाम खिड़वाकोट निवासी गोविंद की पत्नी के पीछे भी भालू दौड़ा। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद भालू रातभर चंतोला, खिड़वाकोट व भैसूड़ी गांवों के आसपास चहलकदमी करता रहा। कई घरों के आंगन तक पहुंच गया, जिससे लोग दहशत में अपने घरों में दुबककर बैठे रहे।
वन विभाग ने बढ़ाई गश्त, लोगों से अकेले न जाने की अपील
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर धरमघर रेंज के वन कर्मी लक्ष्मी दत्त जोशी, सूरज उपाध्याय, वन बीट अधिकारी पवन मेहरा और वन दरोगा सुरेंद्र डसीला शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की जानकारी के आधार पर कई गांवों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन भालू का कोई पता नहीं चल पाया।
Pages:
[1]