LHC0088 Publish time 2025-11-21 21:47:18

Tejas fighter jet crash: दुबई एयर शो में क्रैश हुआ भारत का Tejas एयर क्राफ्ट, पायलट की मौत

दुबई एयर शो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भारत का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय एचएएल तेजस विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि पायलट विमान से बाहर निकला या नहीं। हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं उठता रहा।











इस हादसे में भारतीय पायलट का निधन हो गया है। वहीं इस हादसे को लेकर इंडियन एयर फोर्स ने कहा कि, \“आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं। इंडियन एयर फोर्स को पायलट के निधन पर गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ खड़ी है। एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है।








A tragic day for Indian aviation. Watching Tejas go down at the Dubai Air Show is deeply heartbreaking. The sight of no ejection, no movement, nothing… it hits harder than words can describe. Our pilots carry the nation’s pride every time they take off, and seeing something like… pic.twitter.com/Gqo6WL21UI — Shashank Singh (@shashank_seo) November 21, 2025





संबंधित खबरें
लाल किला धमाके में शामिल आतंकियों का क्या है हमास कनेक्शन? NIA ने किया खुलासा अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:40 PM
Delhi Car Blast: आतंकी डॉक्टर आटा चक्की से ऐसे बनाता था बम, फरीदाबाद में कैब ड्राइवर के घर से बरामद! अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:04 PM
New Labour Codes: आज से देशभर में लागू हुए नए लेबर कोड्स, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:30 PM











पायलट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं





जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब भीड़ के लिए डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ा रहा था। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि पायलट इजेक्ट हुआ या नहीं। एयरफील्ड के पास हादसे वाली जगह से भारी धुआं और आग उठते ही इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल पायलट की स्थिति और हादसे की वजह के बारे में जानकारी का इंतजार है।





घटना की पुष्टि करते हुए भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “दुबई एयर शो-25 में IAF का एक तेजस विमान क्रैश हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।”











बता दें कि, तेजस एक 4.5-जेनरेशन का मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयर-डिफेंस मिशन, ऑफेंसिव एयर सपोर्ट और क्लोज-कॉम्बैट ऑपरेशन करने के लिए बनाया है। यह अपनी क्लास के सबसे हल्के और सबसे छोटे फाइटर प्लेन में से एक माना जाता है।
Pages: [1]
View full version: Tejas fighter jet crash: दुबई एयर शो में क्रैश हुआ भारत का Tejas एयर क्राफ्ट, पायलट की मौत