बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, रुपये की कमजोरी और मुनाफावसूली से टूटा Sensex, राहत है Nifty अब भी 26000 के ऊपर
/file/upload/2025/11/5223317206199232953.webpनई दिल्ली। शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रेक लग गया, और Nifty व Sensex गिरावट के साथ बंद हुए। रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में हर सेक्टर में मुनाफावसूली हावी रही। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पहले 20 नवंबर को निफ्टी ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 26,246.65 छुआ और फिर इसी स्तर से फिसल गया। 21 नवंबर को बेंचमार्क इंडेक्स 26109 पर खुला, 26179 के स्तर तक गया और 26068 पर क्लोजिंग दी। वहीं, सेंसेक्स भी 400 प्वाइंट की गिरावट के साथ 85231 पर बंद हुआ।
यह खबर अपडेट हो रही है।
Pages:
[1]