deltin33 Publish time 2025-11-21 19:47:25

Orry-Dawood Connection: ड्रग सिंडिकेट केस में ओरी को ANC का समन, डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे से इंफ्लुएंसर का कनेक्शन

Orry-Dawood Connection: मशहूर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि ऊर्फ ओरी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े एक कथित ड्रग सिंडिकेट की जांच को लेकर मुश्किल में हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। कुल 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर उनका नाम सामने आने के बाद ANC ने ओरी को तलब किया गया है।



उन्हें 20 नवंबर को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। ओरी ने मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए 25 नवंबर तक का समय मांगा है। पुलिस के अनुसार, शेख ने दावा किया है कि कुछ फिल्मी, फैशन हस्तियां, एक राजनीतिक नेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार उसके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में शामिल हुए थे। शेख द्वारा लिए गए नामों में ओरी का नाम भी शामिल था। इसलिए उन्हें गुरुवार को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।



20 नवंबर को पेश नहीं हुए ओरी




संबंधित खबरें
Dharmasthala Mass Burial: धर्मस्थल सामूहिक कब्र के मामले में आया नया मोड़, SIT ने शिकायत करने वाले को ही बनाया आरोपी! अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 2:55 PM
Jaipur Suicide Case: जयपुर स्टूडेंट सुसाइड केस में नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस जारी, CBSE जांच में मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:35 PM
\“जहां मेहनत है...\“, कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की चर्चा के बीच डीके शिवकुमार के इस पोस्ट की इतनी चर्चा क्यों? अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 2:04 PM

अधिकारी ने बताया कि ओरी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील को भेजा था, जिन्होंने 25 नवंबर तक का समय मांगा है। अपनी आलीशान जीवनशैली के कारण \“लैविश\“ के नाम से मशहूर शेख को पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट किया गया था। वह गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी सहयोगी माना जाता है।



वह कथित तौर पर भारत में मेफेड्रोन की तस्करी करता था। शेख को पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली में एक ड्रग फैक्टरी से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, एएनसी की घाटकोपर इकाई ने उसे गिरफ्तार किया था।



दाऊद के भांजे से ओरी का कनेक्शन!



\“हिंदुस्तान टाइम्स\“ के मुताबिक, ANC ने 13 नवंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया था कि शेख ने दुबई और मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए शानदार पार्टियों का अरेंजमेंट करने का दावा किया था। इन पार्टियों में दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर का बेटा, ओरी, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, फिल्म प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के लीडर जीशान सिद्दीकी शामिल थे।



रिपोर्ट में ANC ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि क्राइम ब्रांच को अभी शेख के दावों को वेरिफाई करना बाकी है, क्योंकि उनकी इन्वेस्टिगेशन शुरुआती स्टेज में है। ऑफिसर ने HT को बताया, “हम शेख के दावों के बारे में ओरी से पूछताछ करेंगे... ओरी से पूछताछ के बाद हम तय करेंगे कि शेख ने जिन दूसरे सेलिब्रिटी और पॉलिटिकल लीडर्स का जिक्र किया है, उनसे पूछताछ करनी है या नहीं।“



कैसे हुआ मामले की खुलासा?



यह मामला अगस्त 2022 का है। क्राइम ब्रांच और घाटकोपर ANC ने वर्ली के रहने वाले मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शफी शेख को नागपाड़ा से गिरफ्तार किया था। उस दौरान उसके पास से ₹1.19 लाख कीमत का मेफेड्रोन (MD) बरामद किया था। इसके बाद कई और कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया।



ये भी पढ़ें- Jaipur Suicide Case: जयपुर स्टूडेंट सुसाइड केस में नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस जारी, CBSE जांच में मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप



मार्च 2024 में सांगली जिले के एक खेत में मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि यह जगह कथित तौर पर वॉन्टेड ड्रग तस्कर और दाऊद का साथी सलीम डोला अपने बेटे ताहे के साथ चला रहा था। इसे इस साल जून में UAE से डिपोर्ट करके मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसके रिश्तेदार मुस्तफा मोहम्मद खुब्बावाला को अगले महीने डिपोर्ट कर दिया गया था।
Pages: [1]
View full version: Orry-Dawood Connection: ड्रग सिंडिकेट केस में ओरी को ANC का समन, डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे से इंफ्लुएंसर का कनेक्शन