LHC0088 Publish time 2025-11-21 18:07:09

Sitapur News: स्टीयरिंग फेल होने से खाई में पलटा पुलिस का वाहन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

/file/upload/2025/11/2914294059982202838.webp

पुलिस का डायल 112 वाहन सड़क के किनारे खाई में पलट गया। जागरण



संवाद सूत्र, जागरण, महमूदाबाद (सीतापुर)। गश्त के दौरान स्टीयरिंग फेल हो जाने से थानगांव पुलिस का डायल 112 वाहन सड़क के किनारे खाई में पलट गया। दुर्घटना के बाद सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।

थाना प्रभारी थानगांव विमल गौतम ने बताया कि डायल 112 का वाहन 1821 गुरुवार की रात गश्त पर था। रात करीब नौ बजे सोहरिया पुलिस के पास अचानक अनियंत्रित होकर वाहन सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर खाईं में पलट गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चालक होमगार्ड रामजी वाजपेई व आरक्षी चंद्रभान सुरक्षित बाहर निकल आए। पुलिस की गाड़ी सड़क के नीचे पलटने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और ट्रैक्टर से रस्से के सहारे बांधकर वाहन को सीधा कर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- सीतापुर जंक्शन पर बम धमाके की दी थी झूठी सूचना, डायल-112 पर कॉल करने वाला युवक गिरफ्तार

चालक के मुताबिक वाहन के अनियंत्रित होने का कारण स्टीयरिंग फेल होना है। सूचना पर थाना प्रभारी विमल गौतम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया किसी को भी कोई चोंट नहीं आई है।
Pages: [1]
View full version: Sitapur News: स्टीयरिंग फेल होने से खाई में पलटा पुलिस का वाहन, बाल-बाल टला बड़ा हादसा