पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का 6 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन, इस वजह से बढ़ाई गई डेट
/file/upload/2025/11/6664449212377582086.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन अब अगले वर्ष छह फरवरी को करेगा। पहले 15 जनवरी को सूची जारी होनी थी। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से अगले वर्ष छह जनवरी तक किया जाएगा। पहले 13 से 19 दिसंबर तक इसकी तिथि तय की गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 12.43 करोड़ मतदाता शामिल हैं। इनमें से 90.76 लाख मतदाताओं के नाम दो या तीन-तीन बार दर्ज हैं। अनुमान है कि इसी कारण 2.27 करोड़ डुप्लीकेट मतदाता दर्ज हैं। इनकी पहचान एआइ से की गई थी।
जिलों को दिए गए थे आदेश
इसके बाद ऐसे मतदाताओं की जांच के लिए जिलों को आदेश दिए गए थे, लेकिन विधानसभा व लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के कारण पंचायत चुनाव मतदाता सूची का कार्य धीमा पड़ गया। इसी के चलते पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
Pages:
[1]