MLA अरुण शंकर के मंत्री पद की शपथ लेने पर खजौली में हर्ष का माहौल, लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत
/file/upload/2025/11/1214633384418776515.webpविधायक अरुण शंकर के मंत्री पद की शपथ लेने पर खजौली में हर्ष का माहौल। फोटो-एक्स
संवाद सहयोगी, खजौली। खजौली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पटना में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
एनडीए कार्यकर्ताओं ने अरुण शंकर प्रसाद को मंत्री बनने पर बधाई दी है। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अरुण शंकर के कैबिनेट मंत्री बनने से खजौली के लोगों का मान बढ़ा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब खजौली विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक पहल होगी। अरुण शंकर प्रसाद खजौली से तीसरी बार विधायक बने हैं। वर्ष 2010 में पहली बार यहां से विधायक चुने गए थे।
पुनः वर्ष 2020 एवं वर्ष 2025 में वे लगातार दूसरी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। कैबिनेट मंत्री के तौर पर उनके शपथ लेने पर प्रमुख कुमारी उषा, सुमित कुमार सिंह, विनोद पांडेय, शंभूनाथ ठाकुर, मोहन चौधरी, कुंदन कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- पुनौराधाम में विवाह पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी, 25 नवंबर को श्रीराम-जानकी विवाह का होगा आयोजन
यह भी पढ़ें- बरबीघा से जदयू के दिग्गज डॉ. अशोक चौधरी को मिली नीतीश कैबिनेट में जगह, बनाए गए मंत्री
यह भी पढ़ें- Saran News: सोनपुर मेले में भीड़ से निपटने की तैयारी तेज, संवेदनशील रूटों पर प्रशासन सतर्क
Pages:
[1]